scorecardresearch
 

अरुणाचल प्रदेश: खाना नहीं मिला तो किंग कोबरा को मारकर खा गए युवक

अरुणाचल के लोगों ने फूड सप्लाई बाधित होने पर जीवित रहने के लिए जंगली जानवरों का शिकार करना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन के दौरान लोगों ने न सिर्फ जानवरों को बल्कि कोबरा सांप को भी नहीं छोड़ा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

  • अरुणाचल में लोगों को नहीं मिल रहा खाना
  • कोबरा सांप मारकर खा गए ग्रामीण

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. इस दौरान पूरे देश में खाद्य सामानों की सप्लाई चेन प्रभावित हुई है. अरुणाचल प्रदेश के कुछ लोगों ने इस चुनौती का सामना करने के लिए अलग ही तरीका अपना लिया है.

इस पहाड़ी राज्य में कुछ लोगों ने फूड सप्लाई बाधित होने पर जीवित रहने के लिए जंगली जानवरों का शिकार करना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन के दौरान लोगों ने न सिर्फ जानवरों को बल्कि कोबरा जैसे सांप को भी नहीं छोड़ा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन क्षेत्र के एक गांव के लोगों ने लगभग 10 फुट लंबे किंग कोबरा को मार दिया.

Advertisement

कई लोगों को खाना नहीं मिलने के बाद वो भोजन की तलाश में जंगल जाने पर मजबूर हो गए और वहां जो भी जानवर दिखा उसे मारकर खाना शुरू कर दिया.

इसको लेकर ग्रामीणों ने कहा कि जब वो भोजन की तलाश में जंगलों में गए तो उन्हें एक कोबरा सांप दिखा. चूंकि उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए उसे ही मारकर खा गए.

कोबरा मारने वाले ग्रामीणों ने कहा, “हमारे पास खाने के लिए कुछ नहीं है, कोई चावल नहीं, कोई सब्ज़ी नहीं. इसलिए हम इस सांप को अब खाएंगे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अरुणाचल प्रदेश में लगभग 90 फीसदी लोग विभिन्न जानवरों के मांस का सेवन करते हैं, जो राज्य का मुख्य आहार भी है.

राज्य के डिप्टी चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन उमेश कुमार का इस बारे में कहना है कि कोबरा के शिकार की खबर मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जांच करने पर इस घटना की पुष्टि हुई. जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश की गई तो वो गांव वालों की आड़ लेकर फरार हो गया.

मालूम हो कि कोबरा सांप दुर्लभ प्रजाति के सांपों में आता है. इसके शिकार करने वाले को 5 साल तक की जेल और 25 हजार रुपये तक का जुर्माना भी हो सकता है.

Advertisement

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू का इस मामले में कहना है कि जंगली जानवरों का शिकार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वन विभाग के अधिकारियों को आगे की कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement