दिल्ली में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के 10,756 नए केस मिले हैं. इस दौरान कोरोना के 38 मरीजों की मौत भी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में गिरावट हुई है. शुक्रवार को पॉजिटिविटी रेट 18.04 प्रतिशत दर्ज की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के अस्पतालों में कुल 2656 कोरोना के मरीज भर्ती हैं.
दिल्ली: DDMA का आदेश- जारी रहेगा नाइट और वीकेंड कर्फ्यू
दिल्ली में नाइट और वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा. सूत्रों के मुताबिक, डीडीएमए ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक, 50% कर्मचारियों के साथ काम करने वाले निजी कार्यालयों के प्रस्ताव पर सहमति बन गई है. वीकेंड कर्फ्यू और बाजारों को खोलने के संबंध में सुझाव दिया गया है कि यथास्थिति बनाए रखी जाए क्योंकि कोरोना की पॉजिटिविटी रेट अभी भी 21% से ऊपर है. इसके अलावा पॉजिटिव केस की संख्या 12 हजार से अधिक है. एक बार स्थिति में सुधार होने पर डीडीएमए समीक्षा करेगी.
दिल्ली में कोरोना पाबंदियों पर राजनीतिक बवाल, AAP ने साधा LG पर निशाना
दिल्ली में कोरोना मामलों की रफ़्तार थोड़ी कम हुई है लेकिन कोरोना पाबंदियों को लेकर राजनीतिक बवाल तेज़ हो गया है. आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग के संयोजक बृजेश गोयल ने डीडीएमए के उस फैसले का विरोध किया है जहां वीकेंड कर्फ़्यू हटाने को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा भेजे प्रस्ताव को नहीं माना गया है.
बृजेश गोयल ने बयान जारी कर कहा कि आखिर क्या कारण है कि LG साहब ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी जबकि दिल्ली में कोरोना केस घट रहे हैं. जनता द्वारा चुनी गई सरकार को क्या इतना भी अधिकार नहीं है कि वो दिल्ली के लोगों के हित में स्वतंत्र निर्णय ले सके. दिल्ली के 20 लाख व्यापारियों को एलजी के निर्णय से भारी निराशा हुई है.