दिल्ली में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि वर्तमान में करीब 700 टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है, लेकिन 335 टन ही ऑक्सीजन दिल्ली को मिल पा रही है, जबकि दिल्ली को ऑक्सीजन का 490 टन का कोटा मिला है. सीएम केजरीवाल ने बताया कि बीते दिनों दिल्ली के लिए ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाया गया था.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि पहले उन लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं, जो दिन-रात मेहनत कर ऑक्सीजन अस्पतालों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कहीं जगह हम फेल भी हुए हैं लेकिन कहीं जगह हम ऑक्सीजन पहुंचाने में कामयाब भी हुए हैं, इस समय ऑक्सीजन बेहद कीमती है. इसकी सप्लाई का सही तरह से मैनेजमेंट हो सके, इसके लिए एक पोर्टल बनाया जा रहा है, इसके लिए ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं. इस पोर्टल में हर दो दो घंटे की जानकारी अपडेट रहेगी. ये जानकारी मैन्युफैक्चरर से लेकर अस्पताल तक ऑक्सीजन के पहुंचने तक की होगी.
इस पोर्टल में जानकारी देनी होगी, कि मैन्युफैक्चरर के यहां से कितने समय ट्रक से ऑक्सीजन की सप्लाई हुई, कितनी सप्लाई कहां जा रही है. कितने बजे ट्रक निकले हैं, अस्पतालों में कितनी ऑक्सीजन सप्लाई की गई है. कितनी ऑक्सीजन वहां इस्तेमाल हो गई और कितनी बची है. ये पूरी जानकारी रहेगी तो सरकार को पता रहेगा कि ऑक्सीजन की कितनी कमी है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है. बीते दिन बैठक हुई, जिसमें केंद्र के साथ ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर बातचीत हुई. दोनों टीमें आपस में मिलकर काम करेंगी. ऑक्सीजन सप्लाई में जो भी दिक्कतें हो रही हैं, उन्हें दूर किया जाएगा.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में उम्मीद है कि जो अफरा तफरी का माहौल है, वो सही होना चाहिए.सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऑक्सीजन मिल सके, इसके लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं. सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा गया है कि संभव हो तो हमें ऑक्सीजन मुहैया कराएं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे. ये बहुत ही कठिन समय है, उम्मीद करता हूं, कि इस बड़ी समस्या से जल्द छुटकारा मिल सकेगा.