कोरोना संकट से जूझ रहे देश में अपने काम के जरिए इस महामारी को मात देने में लगे सभी सिविल सर्विस के अफसरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शुभकामनाएं दीं. आज देश सिविल सर्विस डे मना रहा है, इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए अपना संदेश साझा किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज सिविल सर्विस डे के मौके पर मैं सभी कर्मचारियों और उनके परिवार को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. कोरोना वायरस के खिलाफ देश में जारी लड़ाई में उनके योगदान की सराहना भी करता हूं. समय की मांग के अनुसार वे लगातार काम कर रहे हैं और हर संभव तरीके से मदद करने की कोशिश कर रहे हैं’.
On Civil Services Day, tributes to the great Sardar Patel, who envisioned our administrative framework and emphasised on building a system that is progress-oriented and compassionate.
Sharing my speech from Civil Services Day in 2018. https://t.co/KANhpFsTkd
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2020
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सिविल सर्विस डे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी नमन, जिन्होंने देश में ऐसा एक सिस्टम खड़ा किया, जिससे कार्यशैली के दम पर देश विकास की ओर अग्रसर हो सका. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी के साथ 2018 में सिविल सर्विस डे पर दिए गए अपने भाषण का अंश भी साझा किया.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
गौरतलब है कि भारत में सिविल सर्विस में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और अखिल भारतीय सेवाएं (जिसमें केंद्रीय सेवा की व्यापक सूची भी है) शामिल हैं. 21 अप्रैल को ही देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अखिल भारतीय सेवाओं की शुरुआत की थी, जिसके बाद से इस दिन को सिविल सर्विस के लिए समर्पित कर दिया गया.
इस दिन भारतीय लोक सेवा में योगदान देने वाले अफसरों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है. लेकिन कोरोना महामारी के संकट की वजह से इस साल देश में इस प्रकार का कोई कार्यक्रम नहीं हो रहा है.