छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक अस्पताल में आग लग गई. इस अस्पताल में कोरोना के मरीज भी भर्ती थे. आग के चलते एक मरीज की मौत हो गई. जबकि दूसरे मरीज की मौत ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से हो गई.
बता दें कि रायपुर के पचपेड़ी नाका के पास स्थित राजधानी अस्पताल में शुक्रवार को आग गई. इस अस्पताल में सामान्य मरीजों के अलावा अलग वार्ड में कोविड के मरीज भी भर्ती थे. लेकिन आज शार्ट सर्किट की वजह से आईसीयू में आग लग गई. जिस वक्त ये आग लगी अस्पताल में लगभग 50 मरीजों का इलाज चल रहा था.
आग लगने के बाद फौरन मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जाने लगा. लेकिन तब तक दो मरीजों की मौत चुकी हो थी. इसमें एक की मौत आग लगने से और दूसरे की आग के बाद आक्सीजन सप्लाई बाधित होने से हुई. पुलिस प्रशासन व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य मे जुट गई.
मालूम हो कि हाल ही में नागपुर के वाडी इलाके में वेल ट्रीट कोविड अस्पताल के आईसीयू में भी आग लग गई थी. आग लगने की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया था.
इससे पहले मुंबई के भांडुप में स्थित एक कोविड अस्पताल में भी आग लग गई थी. आग से दस लोगों की मौत हुई थी. अस्पताल एक मॉल के इलाके में बना हुआ था, जिसमें करीब एक हजार से अधिक दुकानें मौजूद हैं. जब इस अस्पताल में आग लगी, तब यहां 70 से अधिक कोरोना वायरस के मरीज भर्ती थे. हादसे के बाद उन्हें किसी अन्य अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
रिपोर्ट- महेंद्र नामदेव