scorecardresearch
 

कोरोना से जंग में आगे आए BJP प्रवक्ता संबित पात्रा, प्लाज्मा किया दान

संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं को सेवाभाव का मंत्र दिया है. इससे प्रेरित हो एवं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आशीर्वाद प्राप्त कर मैंने आज प्लाज्मा डोनेशन किया. आप से अनुरोध है कोविड से स्वस्थ हुए सभी लोग जो फिट हैं वो प्लाज्मा दान दें.

Advertisement
X
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा प्लाज्मा दान करते हुए (फोटो- ट्विटर)
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा प्लाज्मा दान करते हुए (फोटो- ट्विटर)

  • कोरोना से संक्रमित हुए थे भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा
  • ठीक होने के बाद प्लाज्मा किया डोनेट, कहा- PM से ली प्रेरणा

टीवी स्क्रीन पर दिखने वाले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को कोरोना के इलाज में काम आने वाले ब्लड प्लाज्मा को डोनेट किया है. संबित पात्रा ने गुरुग्राम के जाने माने अस्पताल मेंदाता में जाकर प्लाज्मा दान किया.

इसके बाद ट्वीट कर संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं को सेवाभाव का मंत्र दिया है. इससे प्रेरित हो एवं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आशीर्वाद प्राप्त कर मैंने आज प्लाज्मा डोनेशन किया. आप से अनुरोध है कोविड से स्वस्थ हुए सभी लोग जो फिट हैं वो प्लाज्मा दान दें.

पात्रा में भी दिखे थे कोरोना के लक्षण

बता दें कि इसी अस्पताल में संबित पात्रा ने अपना इलाज भी करवाया था. बीते 28 मई को कोविड-19 के लक्षण दिखने के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि कुछ दिनों के बाद वे स्वस्थ होकर बाहर आ गए थे. संबित पात्रा ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी.

Advertisement
प्लाज्मा करें दान

कोरोना से ठीक हुए मरीजों का प्लाज्मा कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज में बेहद कारगर साबित होता है. इसलिए संबित पात्रा ने कोरोना पर विजय पा चुके लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कोरोना दान करने की अपील की है.

केजरीवाल ने भी की प्लाज्मा दान करने की अपील

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्लाज्मा के ट्रायल से पता चला कि मरीज को ठीक करने और मौत को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. केजरीवाल ने कहा कि पिछले हफ्ते तक प्लाज़्मा लेने वालों की अफरा तफरी मची थी, जो अब कम हो गई है. पिछले कुछ दिनों में प्लाज़्मा की डिमांड ज्यादा और डोनेट करने वालों की संख्या बेहद कम है.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर प्लाज़्मा डोनेट नही किया गया तो बैंक का स्टॉक खत्म हो जाएगा. इसलिए प्लाज़्मा डोनेट करें, सरकार सारी सुविधाएं प्लाज़्मा डोनेट करने वालों को देगी. डॉक्टर्स की एक टीम कोरोना से ठीक हुए लोगों को कॉल कर रही है, प्लीज डोनेशन के लिए मना मत करिएगा. केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से ठीक हुए लोगों से मैंने खुद बातचीत की, और सभी लोग प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए उत्सुक हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement