scorecardresearch
 

नीतीश को इमेज की फिक्र, यही हाल रहा तो ग्लोबल कोरोना हॉटस्पॉट बनेगा बिहार: तेजस्वी

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरीके से बिहार में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, उस हालात में रोजाना कम से कम 30 से 35 हजार लोगों की जांच होनी चाहिए मगर ऐसा हो नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि अगर इतनी ज्यादा संख्या में टेस्टिंग होगी तब रोजाना 5000 नए मामले सामने आने लगेंगे.

Advertisement
X
पटना में एक युवती का सैंपल लेते स्वास्थ्यकर्मी (फोटो-पीटीआई)
पटना में एक युवती का सैंपल लेते स्वास्थ्यकर्मी (फोटो-पीटीआई)

  • नीतीश को इमेज की फिक्र
  • 'ग्लोबल हॉटस्पॉट बन जाएगा कोरोना'
  • 'बिहार में ज्यादा से ज्यादा हो टेस्टिंग'

बिहार में बेकाबू कोरोना वायरस संक्रमण पर जमकर सियासी तीर चल रहे हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा है कि जिस तरीके से बिहार में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं उससे कुछ ही दिनों में बिहार नेशनल हॉटस्पॉट नहीं बल्कि ग्लोबल हॉटस्पॉट बन जाएगा.

ग्लोबल हॉटस्पॉट बन जाएगा बिहार

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के तौर पर पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं और कोविड-19 की समस्या पर काबू करने में नाकामयाब रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अगर यही हालात रहे तो जल्द ही बिहार नेशनल हॉटस्पॉट नहीं बल्कि ग्लोबल हॉटस्पॉट बन जाएगा. हालात पर काबू पाने में नीतीश कुमार पूरी तरीके से फेल साबित हुए हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार की 12.6 करोड़ जनता की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं, प्रेस में उनकी बदनामी न हो इसलिए वे आंकड़ों को छिपा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने सवाल पूछा कि क्या लोगों की जिंदगी से ज्यादा अहम आपकी छवि है. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह कम टेस्टिंग होती रही तो लाखों लोगों की मौत होगी.

30 से 35 हजार लोगों की हो टेस्टिंग

आरजेडी नेता ने कहा कि जिस तरीके से बिहार में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं उस हालात में रोजाना कम से कम 30 से 35 हजार लोगों की जांच होनी चाहिए मगर ऐसा हो नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि अगर इतनी ज्यादा संख्या में टेस्टिंग होगी तब रोजाना 5000 नए मामले सामने आने लगेंगे.

24 घंटे में 1772 नए केस

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 23,589 लोग संक्रमित हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से अबतक 201 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 8767 है, जबकि 14621 मरीज स्वस्थ होकर जा चुके हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखे

Advertisement

केंद्र से आ रही है 3 सदस्यों की टीम

इधर में बिहार की बेकाबू स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार सक्रिय हो गई है. शनिवार को 3 सदस्यों वाली केंद्रीय टीम बिहार आकर पूरी स्थिति का जायजा लेगी और हालात पर काबू कैसे पाया जाए इसको लेकर राज्य सरकार के साथ बैठक करेगी.

बिहार में ज्यादा से ज्यादा हो टेस्टिंग

तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं केंद्र सरकार को इस बात के लिए धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने बिहार में बिगड़ते हुए हालात की सुध ली है और केंद्रीय टीम भेज रही है. मैं केंद्र सरकार से आग्रह करूंगा कि जल्द बिहार में ज्यादा संख्या में टेस्टिंग किट, ऑक्सीजन सिलेंडर और पीपीई किट भेजी जाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग हो सके और संक्रमित लोगों का इलाज हो.

Advertisement
Advertisement