बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4 तक पहुंच गई है. राजधानी पटना में मंगलावर को ही एक अन्य व्यक्ति की जांच रिपोर्ट सामने आई जिसमें उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया. पटना के आरएमआरआई अस्पताल में 24 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित 82 संदिग्धों की जांच की गई जिसमें एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया.
आरएमआरआई के निदेशक ने इस व्यक्ति के करोना पॉजिटिव होने की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि यह व्यक्ति गुजरात के भावनगर में काम करता था और कुछ दिन पहले ही वहां से वापस बिहार आया था. यह व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती है जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार में कोरोना के संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य के सभी जिले अलर्ट हो गए हैं. समस्तीपुर में संक्रमण के रोकथाम के लिए 24x7 हेल्पलाइन जारी कर दिए गए हैं. समस्तीपुर में डीएम ऑफिस में 24x7 कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके अलावा
शहर के 2 बड़े होटल को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया
समस्तीपुर जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए हेल्पलाइन नंबर (06274-222331, 222334,/222335, 222336, 222337, 222338) जाकी किए हैं जो लगातार 24 घंटे काम करेगी. समस्तीपुर डीएम ने अपने ऑफिस में 24 घंटे का एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित कर दिया है जिस पर लोग कोरोना से जुड़े जानकारियों का आदान-प्रदान कर सकते हैं.
साथ ही डीएम शशांक शुभंकर ने खाने पीने की चीजों की कालाबाज़ारी रोकने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टास्क फोर्स का गठन कर दिया है और तय मूल्य से अधिक दामों पर सामान बेचने वालों पर इनकी नजर रहेगी और अधिनियम की धारा 07 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
दूसरी तरफ डीआरएम कार्यालय को भी बंद करने का ऐतिहासिक फैसला किया है. रेलवे ने एक पत्र जारी कर बताया कि 31 मार्च तक मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय बंद रहेगा. इस दौरान कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे और जरूरत पड़ने पर आपातकाल में उन्हें कार्यालय बुलाया भी जा सकता है.
डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने बताया कि मंडल के सभी स्टेशनों की किलाबंदी कर किसी को भी स्टेशन परिसर में आने की इजाजत नहीं दी जा रही है. सभी प्रवेश एवं निकास द्वारों की बैरिकेटिंग कर आरपीएफ़ जवानों की तैनाती कर दी गई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इस दौरान समस्तीपुर के सदर अस्पताल में कोरोना के जांच के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. 250 से अधिक लोगों की जांच हुई. इराक से 4 मार्च को आए युवक को जांच के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. उन्हें पीपीई किट पहनाकर एंबुलेंस से दरभंगा भेजा गया.