बांग्लादेश की राजधानी ढाका के स्वामीबाग में स्थित इस्कॉन मंदिर से कोरोना के 36 पॉजिटिव केस आए हैं. इसके बाद बांग्लादेश पुलिस ने आईईडीसीआर (IEDCR) के निर्देशों का पालन करते हुए मंदिर को बंद कर दिया है. गेंडारिया थाने के प्रभारी सजू मियां ने मीडिया से इसकी पुष्टि की. प्रभारी सजू ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोग आइसोलेशन में हैं और उनका इलाज चल रहा है.
सरकार के रोग नियंत्रण एजेंसी से जांच रिपोर्ट आने के बाद थाना प्रभारी सजू ने कहा, किसी को भी मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इतनी सावधानी बरतने के बाद भी इतने ज्यादा लोग कैसे संक्रमित हुए.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि इस्कॉन मंदिर में पुजारी, अधिकारी और भक्त सहित 100 से अधिक लोग रहते हैं. वहीं, बांग्लादेश में कोरोना का पहला मामला 8 मार्च को सामने आया था, तभी से इस मंदिर को बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था. हालांकि, कोरोना के 36 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब इस्कॉन मंदिर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) के वारी डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर शाह इफ्तिखारुल इस्लाम ने भी इस मामले की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि मंदिर के अधिकारियों में कोरोना के लक्षण दिखे, तभी सभी 36 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया था. पहली रिपोर्ट सभी की पॉजिटिव आई है. सोमवार को उन सभी लोगों का दूसरा कोरोना टेस्ट किया जाएगा.
बता दें कि गेंडारिया थाने के तहत पुराने ढाका के क्षेत्रों में कोरोना के अब तक 55 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, इस क्षेत्र में अब तक कोरोना से 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है. बांग्लादेश में शनिवार को कोरोना के मामले 5,000 के करीब थे, जबकि 140 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें