गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव (Amit Shah Corona Positive) पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गृहमंत्री अमित शाह ने खुद भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शुरूआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट जांच करवाया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत ठीक है लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. उन्होंने अनुरोध करते हुए लिखा है कि हाल के दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, कृपया कर खुद को आइसोलेट करें और जांच करवाएं.
थोड़ी देर पहले ही अमित शाह ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.'
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) August 2, 2020
अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शाम 4.24 मिनट पर मेदांता अस्पताल में भर्ती किए गए. उन्हें मेदांता के 14वें फ्लोर पर रूम नंबर 4710 में रखा गया है. डॉक्टर सुशीला कटारिया की निगरानी में उनका इलाज चलेगा. गृहमंत्री की जांच के लिए डॉक्टर गुलेरिया के नेतृत्व में AIIMS की एक टीम मेदांता अस्पताल जा सकती है.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गृहमंत्री के जल्द शीघ्र होने की कामना करते हुए लिखा कि अमित शाह जी, आप शीघ्र ही स्वस्थ हो कर पुनः उसी ऊर्जा के साथ देश सेवा में लगें ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है.
अमित शाह जी! आप शीघ्र ही स्वस्थ हो कर पुनः उसी ऊर्जा के साथ देश सेवा में लगें ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है। @AmitShah https://t.co/2hCQoGilLo
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 2, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, 'अमितजी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक मिसाल रही है. कोरोना वायरस की इस बड़ी चुनौती पर भी आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है. आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है.'
अमितजी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक मिसाल रही है। कोरोना वायरस की इस बड़ी चुनौती पर भी आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है।
आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है। https://t.co/z92S0ZrCVm
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 2, 2020
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय ने गृहमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने पर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि कोरोना संकट के दौरान इससे निपटने के लिए हर मोर्चे पर जनसेवा में दिनरात जुटे रहे गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनकी तबीयत पूरी तरह ठीक है, किंतु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में एडमिट हुए हैं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने उनके स्वास्थ्य ठीक होने की कामना करते हुए लिखा, 'अमित शाह जी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप शीघ्र स्वस्थ होकर उसी ऊर्जा के साथ देश की सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाते रहें और हमारा मार्गदर्शन करते रहें.'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा, 'गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना टेस्ट होने की जानाकारी मिली. मैं उनके जल्दी ठीक होने की कामना करती हूं. मेरी प्रार्थना उनके और उनके परिवार के साथ है.'
Heard about the Union Home Minister Shri @AmitShah Ji being tested positive for #COVID-19. Wishing him a speedy recovery. My prayers are with him and his family!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 2, 2020
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा कि हम सभी आपके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं. वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने लिखा, अमित शाह जी आपके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से हम सब चिंतित है. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप जल्दी से जल्दी स्वस्थ हो जाएं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने लिखा, 'माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.'
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा कि मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
Wishing Mr Amit Shah a speedy recovery.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 2, 2020
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके ठीक होने की कामना करते हुए लिखा, 'मुझे जानकारी मिली है कि गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हूं. वो जल्द ठीक हों. ढेर सारी शुभकामनाएं.'
I have come to know Home minister @AmitShah ji has tested positive for Covid-19. Very much concerned about his health. My best wishes to him for a speedy recovery.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 2, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा मैं गृहमंत्री अमित शाह के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिखा, 'माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह जी के बेहतर स्वास्थ्य एवं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
वहीं दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हुए लिखा, 'आपने हमेशा आगे बढ़ कर हरेक चुनौती का सामना किया है. आपके वजह से ही दिल्ली में कारोना रोकने की दिशा में अभूतपूर्व काम हुआ है जिससे इसकी रोकथाम में सफलता मिली. हमें पूर्णविश्वास है कि अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे. बहुत बहुत शुभकामनाएं.'
आपने हमेशा आगे बढ़ कर हरेक चुनौती का सामना किया है।आपके वजह से ही दिल्ली में कारोना रोकने की दिशा में अभूतपूर्व काम हुआ है ज़िससे इसके रोकथाम में सफलता मिली है। हमें पूर्णविश्वास है कि अपनी दृढ़ इक्षा शक्ति से आप जल्द ही ठीक हो जाएँगे। बहुत बहुत शुभकामनाएँ। https://t.co/wt5QLvzwxT
— CP Delhi #DilKiPolice (@CPDelhi) August 2, 2020
वहीं कांग्रेस नेता अजय माकन ने अमित शाह के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए लिखा, 'गृहमंत्री अमित शाह, शीघ्रतम-शीघ्र स्वस्थ हों. प्रभु से मेरी यही प्रार्थना है.'
रविवार को कोरोना के 54,735 मामले आए सामने
रविवार को देश में कोविड-19 के 54,735 मामले सामने आने के बाद, कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले की संख्या 17 लाख के पार पहुंच गई है. हालांकि 11 लाख से ज्यादा लोग अब तक ठीक भी हुए हैं. महज दो दिन पहले ही देश में संक्रमण के मामलों ने 16 लाख का आंकड़ा पार किया था.
अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक की डाटा के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,50,723 हो गए हैं, जबकि बीमारी से एक दिन में 853 और लोगों के दम तोड़ने के बाद कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 37,364 हो गई है.
वहीं, संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 11,45,629 हो गई है जबकि देश में 5,67,730 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और उनका इलाज चल रहा है.
कमला रानी वरुण के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक, बोले- सेवा में समर्पित रहा जीवन
डाटा के मुताबिक कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 65.44 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत रह गई है.