जब कोरोना बीमारी नई-नई सामने आई थी, तब कोरोना रेबल्स नाम कई कई पश्चिमी समूह दिखने लगे थे. कोरोना रेबल्स मतलब ऐसे लोग जो उस बीमारी से बगावत करना चाहते हैं. ऐसे लोग बुजुर्गों के सामने जाकर उनके मुंह पर खांसते थे. ये दिखाने के लिए कि उन्हें परवाह नहीं. लेकिन हिंदुस्तान में सबने परवाह की. और इसके नतीजे भी नजर आते हैं. आंकड़े बताते हैं कि कोरोना से जंग में दुनिया के दिग्गज देशों से भारत आगे है. देखिए ये वीडियो.
India is doing better compared to other countries on all parameters in its fight against COVID-19 and should be able to win this decisive war. Watch the video to know how.