scorecardresearch
 
Advertisement

भारत में डाउन हो रहा Corona का मीटर, देखें राज्यों का हाल

भारत में डाउन हो रहा Corona का मीटर, देखें राज्यों का हाल

कोरोना पर जैसा दावा किया गया था वैसा अब नहीं हो रहा है. कोरोना पर कई देशों के वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि ठंड में कोरोना भारत में हाहाकार मचा देगा. लेकिन अब जो आंकड़े आ रहे हैं वो राहत भरे हैं. लेकिन चिंता की बात ये है कि कोरोना की रफ्तार भले ही धीमी पड़ी हो लेकिन मौतों का सिलसिला अब तक थमा नहीं है. कोरोना की गिरफ्त में आकर देश में अब तक 1 लाख 14 हजार 186 मरीजों की जान जा चुकी है. राहत की बात तो ये है कि अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से घटने लगी है. इस वक्त देश में एक्टिव मामले 3 लाख 63 हजार के करीब हैं. इस वीडियो में देखें भारत में क्या है कोरोना का हाल.

In a landmark achievement, India’ COVID-19 active cases dropped to 3.63 lakh on December 12, Friday. Notably, this is the lowest count after 146 days. At present, the active caseload consists of just 3.71 per cent of country's total positive cases. Watch corona updates in this video.

Advertisement
Advertisement