दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन का इंतजार करोड़ों-अरबों लोग कर रहे हैं. कई देश दावा कर रहे हैं कि कोरोना का टीका बना लिया गया है. और जल्द लोगों को दिया जाएगा. एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी उम्मीद जताई है कि भारत में भी कोरोना वैक्सीन इस साल के अंत में या अगले साल के शुरूआत तक आ जाएगा. ब्रिटेन में इमर्जेंसी इस्तेमाल के लिए फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी मिल चुका है. ऐसे में देशी कोरोना वैक्सीन विदेशी के मुकाबले कितनी कारगर होगी, जानिए रणदीप गुलेरिया से. देखें वीडियो.
AIIMS director Randeep Guleria answers to all doubts and concerns regarding Corona Vaccine in India