scorecardresearch
 

मध्य प्रदेशः बैलगाड़ी से वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच 88 साल की बुजुर्ग ने लगवाई वैक्सीन

छिंदवाड़ा के पिपरिया लालू पंचायत की निवासी महिला ने बैलगाड़ी से वैक्सीनेशन सेंटर जार वैक्सीन लगवाया. बुजुर्ग महिला की ये तस्वीर अन्य लोगों को भी वैक्सीनेशन सेंटर तक जाने और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है.

Advertisement
X
छिंदवाड़ा में बैलगाड़ी से वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची बुजुर्ग
छिंदवाड़ा में बैलगाड़ी से वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची बुजुर्ग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिपरिया लालू पंचायत की निवासी है महिला
  • बैलगाड़ी से वैक्सीनेशन सेंटर ले गए परिजन

कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए देश में वैक्सीनेशन का महा अभियान चल रहा है. वैक्सीनेशन के इस महा अभियान के शुरुआती दौर में वैक्सीनेशन टीमों को कई जगह लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा तो कई दफे वैक्सीनेशन टीमें पूरे दिन बैठ कर वापस लौट आईं. मध्य प्रदेश में भी कई जगह गांव के गांव ऐसे थे जहां एक भी नागरिक ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी.

मध्य प्रदेश से ही उत्साह बढ़ाने वाली, लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करती एक तस्वीर आई है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कोरोना से बचाव के लिए 88 साल की बुजुर्ग महिला वैक्सीन लगवाने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचीं. बुजुर्ग महिला को चलने में दिक्कत थी. ऐसे में परिजन बुजुर्ग महिला को बैलगाड़ी से घर से कुछ दूरी पर स्थित वैक्सीनेशन सेंटर तक लेकर पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक वैक्सीनेशन के लिए बैलगाड़ी से पहुंचीं 88 साल की महिला मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की कर्मभूमि छिंदवाड़ा जिले की पंचायत पिपरिया लालू की निवासी है. छिंदवाड़ा के पिपरिया लालू पंचायत की निवासी महिला ने बैलगाड़ी से वैक्सीनेशन सेंटर जार वैक्सीन लगवाया. बुजुर्ग महिला की ये तस्वीर अन्य लोगों को भी वैक्सीनेशन सेंटर तक जाने और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन का अभियान लगातार चल रहा है. वैक्सीनेशन टीमें दूर-दराज के सुदूरवर्ती गांवों में जा रही हैं और वैक्सीनेशन कर रही हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम दुर्गम स्थान पर भी पहुंच कर वैक्सीनेशन कर रही है. जिले में वैक्सीनेशन का लगभग 85 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. प्रशासन का दावा है कि जिले में जल्द ही शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पा लिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement