scorecardresearch
 

जाते-जाते कह गए डॉ केके अग्रवाल 'द शो मस्ट गो ऑन', अब उनके नाम पर चलेगी फ्री OPD

हार्ट केयर फाउंडेशन की ओर से शुरू हो रही इस ओपीडी में सभी जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त में डॉक्टरी सलाह दी जाएगी. इसके लिए आप ऑनलाइन माध्यम से जूम से जुड़कर डॉक्टरों से सीधे संपर्क करके अपनी बीमारी के बारे में राय ले सकते सकते हैं. जानिए कैसे ओपीडी में खुद को दिखा सकते हैं.

Advertisement
X
डॉ केके अग्रवाल के नाम पर शुरू होगी ओपीडी
डॉ केके अग्रवाल के नाम पर शुरू होगी ओपीडी

डॉ केके अग्रवाल की कोरोना से जान गंवाने के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो खूब छाया रहा, जिसमें वो अस्पताल से पहली बार लौटकर आए थे और नाक में ऑक्सीजन का पाइप था, इस वीडियो में वो कह रहे हैं कि वो रहें न रहें, द शो मस्ट गो ऑन. इस वीडियो को लोगों ने खूब सराहा और उन्हें याद करते हुए उनके जज्बे की जी भरकर तारीफ की. 

डॉक्टरी पेशे के प्रत‍ि उनकी निष्ठा और लगन को उनके परिवार ने आगे बढ़ाया है. डॉ केके अग्रवाल के नाम पर हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने डॉ केके रिसर्च फंड से फ्री ओपीडी शुरू करने का फैसला लिया है.  हार्ट केयर फाउंडेशन की ओर से शुरू हो रही इस ओपीडी में सभी जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त में डॉक्टरी सलाह दी जाएगी. इसके लिए आप ऑनलाइन माध्यम से जूम से जुड़कर डॉक्टरों से सीधे संपर्क करके अपनी बीमारी के बारे में राय ले सकते हैं. यह ओपीडी रोज सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेगी. जिसमें बीमार लोग कभी भी कनेक्ट होकर अपनी समस्या डॉक्टरों के सामने रख सकते हैं. 

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान डॉ केके अग्रवाल लगातार मरीजों को ऑनलाइन माध्यम के जरिये से देख रहे थे. बल्क‍ि वो सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार कोरोना को लेकर जागरूकता फैला रहे थे. 

Advertisement
डॉ केके अग्रवाल की याद में शुरू हुई ओपीडी
डॉ केके अग्रवाल की याद में शुरू हुई ओपीडी

हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जरिये जुनून की हद तक लोगों की मदद में जुटे डॉ केके अग्रवाल के जाने से उनको चाहने वाले लाखों की आंखें अभी भी नम हैं. कई दिनों से वो कोरोना से जंग लड़ते हुए सोमवार रात करीब 11.30 बजे कोरोना संक्रमण बढ़ने से निधन हो गया था.

बता दें क‍ि‍ डॉ अग्रवाल को 2005 मेडिकल कैटेगरी के सर्वोच्‍च पुरस्‍कार, डॉ बीसी रॉय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वे विश्व हिंदी सम्मान, राष्ट्रीय विज्ञान संचार पुरस्कार, फिक्की हेल्थ केयर पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड, डॉ डीएस मुंगेकर राष्ट्रीय IMA पुरस्कार और राजीव गांधी उत्कृष्टता पुरस्कार भी प्राप्‍त कर चुके थे. 2010 में उन्हें पद्मश्री से सम्‍मानित किया गया था.

 

Advertisement
Advertisement