scorecardresearch
 

राजस्थान में 7 सितंबर से खुल जाएंगे धार्मिक स्थल, रखना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान

राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश के मुताबिक सभी श्रद्धालु मास्क लगाकर आएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भगवान का दर्शन करना होगा. समय-समय पर इन धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज भी करना होगा.

Advertisement
X
कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की मीटिंग
कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की मीटिंग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान में गहलोत सरकार का बड़ा फैसला
  • कोरोना को लेकर हुई मीटिंग में हुआ फैसला
  • कलेक्टर और एसपी इंतजाम का जायजा लेंगे

कोरोना महामारी के बीच राजस्थान में गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला किया है. राज्य में 7 सितंबर से सभी धार्मिक स्थल खुल जाएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कोरोना को लेकर हुई मीटिंग के बाद यह फैसला किया गया है.

जारी निर्देश के मुताबिक, सभी श्रद्धालु मास्क लगाकर आएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भगवान का दर्शन करना होगा. समय-समय पर इन धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज भी करना होगा. वहीं, जिले के कलेक्टर और एसपी बड़े धार्मिक स्थलों का दौरा कर इंतजाम का जायजा लेंगे.

इधर, प्राइवेट हॉस्पिटलों में भर्ती कोविड मरीजों से लाखों का बिल वसूलने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सख्त निर्देश दिए गए हैं. सरकार की ओर से कहा गया है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इसकी पर्याप्त मॉनिटरिंग करने के साथ ही ये सुनिश्चित करे कि कोई अस्पताल इलाज के लिए आए संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए मना नहीं करे.

कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बनाई स्क्रीनिंग कमेटी, अविनाश पांडे होंगे अध्यक्ष

1,345 नए कोरोना के मामले सामने आए

बुधवार को राजस्थान में 1,345 नए कोरोना के मामले सामने आए. वहीं, 12 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई. राज्य में फिलहाल 14,099 सक्रिय मामले हैं. कोरोना मरीजों की संख्या 74,670 है, जबकि 992 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement