scorecardresearch
 

कश्मीर में 8 साल के बच्चे ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दी गुल्लक

कोरोना के कारण कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में एक 8 साल के बच्चे ने अपनी गुल्लक दान कर दी. दान करने वाला बच्चा उबीद उत्तर कश्मीर जिले के नौपोरा का रहने वाला है. इस बच्चे के जज़्बे को देख कर अफसर तक भावुक हो गए.

Advertisement
X
कश्मीर में 8 साल के बच्चे ने मदद के लिए सौंपी गुल्लक (फोटो-शुजा)
कश्मीर में 8 साल के बच्चे ने मदद के लिए सौंपी गुल्लक (फोटो-शुजा)

  • कोरोना ज़रूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया बालक
  • उत्तर कश्मीर जिले के नौपोरा का रहने वाला है उबीद

बांदीपोरा का मलिक उबीद बेशक सिर्फ 8 साल का है लेकिन दूसरों की मदद करने का उसका जज़्बा बहुत ऊंचा है. उबीद बांदीपुरा के डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर के दफ्तर पहुंचा तो उसके हाथ में गुल्लक थी. उबीद ने डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर से आग्रह किया कि गुल्लक में जो भी रकम उसने जोड़ रखी है वो कोरोना वायरस संकट में जरूरतमंदों के लिए इस्तेमाल की जाए.

जम्मू और कश्मीर सरकार के सूचना विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर उबीद के बारे में लिखा, “वो आया और उसने अपने पिगी बैंक (गुल्लक) की रकम डीसी को सौंपी. उसने इस रकम को Covid-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए इस्तेमाल की इच्छा जताई.”

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उबीद उत्तर कश्मीर जिले के नौपोरा का रहने वाला है. उस वक्त डीसी दफ्तर में जो भी अधिकारी थे वो इस बच्चे के जज़्बे को देख कर भावुक हो गए. एक स्थानीय अधिकारी ने कहा, “हमने उस पर फोटो खिंचवाने के लिए ज़ोर दिया क्योंकि उसका जज़्बा दिलों को छू जाने वाला था.” तस्वीर में उबीद को अपनी गुल्लक डीसी को सौंपते देखा जा सकता है.

Covid-19 संकट की वजह से कई लोगों के रोजगार पर बुरा असर पड़ा है. दिहाड़ी मजदूरों के पास कमाई का कोई साधन नहीं बचा. सरकार और अन्य संगठन जरूरतमंदों की बुनियादी ज़रूरतों का ख्याल रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस काम में लोगों के सहयोग की भी ज़रूरत है. इसी लिए प्रशासन और सरकार इस काम के लिए राहत कोषों में खुले दिल से दान करने की अपील कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement