scorecardresearch
 

उम्मीद की किरण: बीते दिन नए कोरोना केस से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या, एक्टिव केस भी घटे

सोमवार को देश में नए केसों से ज्यादा संख्या रिकवर हुए केसों की रही है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऐसा पहली बार हुआ है, ऐसे में मुश्किल भरे वक्त में एक यही उम्मीद की किरण नज़र आती है.

Advertisement
X
कोरोना की दूसरी लहर के बीच राहत (फाइल फोटो: PTI)
कोरोना की दूसरी लहर के बीच राहत (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना की दूसरी लहर के बीच राहत की खबर
  • बीते दिन नए केस से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या

कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहे भारत में एक राहत की खबर सामने आई है. सोमवार को देश में नए केसों से ज्यादा संख्या रिकवर हुए केसों की रही है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऐसा पहली बार हुआ है, ऐसे में मुश्किल भरे वक्त में एक यही उम्मीद की किरण नज़र आती है.

सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के कुल 3,29,379 नए केस दर्ज किए गए, हाल ही में आ रहे कोरोना के मामलों के मुताबिक ये आंकड़ा कुछ हदतक कंट्रोल में है. लेकिन राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में ही देश में करीब 3.55 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं. 

इतना ही नहीं, इसी के कारण एक्टिव केस में भी कटौती हुई है. बीते 24 घंटे में एक्टिव केसों की संख्या 25 हज़ार तक कम हुई है, जो राहत का विषय है. बीते 24 घंटे में 3877 लोगों की मौत दर्ज की गई है. 

दिल्ली और महाराष्ट्र में कम हुए हैं केस
कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी का बड़ा कारण महाराष्ट्र और दिल्ली में नए केसों में कमी होना है. बीते दिन महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 37,236 केस दर्ज किए गए थे, जबकि 61,607 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया था. काफी दिनों के बाद महाराष्ट्र में इतने कम केस आए थे, वरना हर दिन आंकड़ा 50 हजार के पार ही जा रहा था. 

वहीं, अगर दिल्ली की बात करें तो राजधानी में भी बीते दिन 12 हजार के करीब नए केस दर्ज किए गए, जबकि राहत की बात ये है कि पॉजिटिविटी रेट 19 फीसदी के पास पहुंच गया है. काफी दिनों के बाद ये 20 फीसदी से नीचे आया है, हालांकि दिल्ली में अभी भी 80 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

कई राज्यों में अभी भी मुश्किल हैं हालात
कोरोना की दूसरी लहर के देश के अलग-अलग हिस्सों में हिट किया है, ऐसे में कई राज्यों ने अपने यहां पाबंदियां लगाई हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र से भले ही कुछ राहत की खबर आई हो लेकिन कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल समेत ऐसे कई राज्य हैं, जहां पर अभी भी कोरोना की दूसरी लहर अपना रौद्र रूप दिखा रही है. इन राज्यों में नए केसों के साथ-साथ बेड्स, ऑक्सीजन का संकट भी चिंता बढ़ा रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement