scorecardresearch
 

इटली: कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या डेढ़ लाख के पार, एक्टिव केस 50 हजार से कम

इटली में कोरोना वायरस का असर अब कम होता हुआ दिख रहा है. गुरुवार तक यहां कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या डेढ़ लाख से अधिक हो गई. यहां अबतक 33 हजार से अधिक की मौत हुई है.

Advertisement
X
रोम की मेयर ने लोगों से की बाहर आने की अपील
रोम की मेयर ने लोगों से की बाहर आने की अपील
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इटली में थमने लगी कोरोना की रफ्तार
  • अबतक 1.5 लाख से अधिक लोग ठीक हुए
  • अब सिर्फ 50 हजार एक्टिव केस

इटली में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में बढ़ोतरी जारी है. देश में गुरुवार को 3 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद से यहां उपचार के बाद पूर्ण रूप से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 50 हजार के पार पहुंच गया है.
इटली के सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने कहा कि गुरुवार को 3 हजार 503 नए मरीज स्वस्थ हुए, जिसके बाद से अब तक कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए कुल 1 लाख 50 हजार 604 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें
सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने आगे कहा, "इस बीच अन्य 70 लोगों की मौत हो जाने से मौत का आंकड़ा भी बढ़ा और अब यह 33 हजार 142 हो गया है." 
इटली की सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में कुल 47 हजार 986 लोग कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं, जो बुधवार की तुलना में 2 हजार 980 कम है.
इटली में फरवरी के अंत में सबसे पहले महामारी के प्रकोप का केंद्र बने लोम्बार्डी क्षेत्र में अभी भी 22 हजार 913 एक्टिव मामले हैं, जो देश के अन्य इलाकों की तुलना में सर्वाधिक हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इटली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 593 मामले सामने आए, जिसके बाद से देश में अब तक कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 2 लाख 31 हजार 732 हो गई है. 
गौरतलब है कि देश में हाल के हफ्तों में महामारी धीरे-धीरे कम हो रही है, जिसके बाद से इटली ने अपने यहां जारी लॉकडाउन के कड़े नियमों में 18 मई से ढील देनी शुरू कर दी है. 

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
अगर पूरी दुनिया की बात करें तो अबतक 58 लाख से अधिक केस सामने आ चुके हैं, जबकि करीब पौने चार लाख लोगों की मौत हो चुकी है. 

Advertisement
Advertisement