scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना से निपटने में नंबर वन रहा न्यूजीलैंड, जानें भारत की कौन सी रैंक

कोरोना से निपटने की रैंकिंग
  • 1/5

भारत सहित दुनियाभर के कई देशों में कोरोना वैक्सीनेशन चल रहा है. भारत उन देशों में शामिल है जहां टीके का निर्माण हो रहा है. भारत का फोकस अपने नागरिकों के टीकाकरण के साथ-साथ दूसरे देशों में टीके की सप्लाई पर भी है. इन सबके बीच अब वे आंकड़े सामने आ रहे हैं जिससे पता चल रहा है कौन से देश कोरोना से निपटने में कितना सफल रहे हैं. (File Photo: PTI)

कोरोना से निपटने की रैंकिंग
  • 2/5

दरअसल, कोरोना महामारी से निपटने वाले 98 देशों की ऑस्ट्रेलियाई थिंक टैंक लोवी इंस्टीट्यूट की रैंकिंग में भारत को 86 वें स्थान पर रखा गया है. न्यूजीलैंड ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, इसके बाद वियतनाम, ताइवान, थाईलैंड और साइप्रस का स्थान रहा. अमेरिका 94 वें स्थान पर जबकि यूके 66 वें स्थान पर है. (source: http://lowyinstitute.org)

कोरोना से निपटने की रैंकिंग
  • 3/5

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों की कमी के कारण चीन को इस रैंकिंग में शामिल नहीं किया गया है. लोवी इंस्टीट्यूट ने बताया कि सार्वजनिक डेटा उपलब्ध नहीं होने के कारण चीन को इसमें शामिल नहीं किया गया है. चीन में ही सबसे पहले दिसंबर 2019 में कोरोना के पहले मामले की पहचान की गई थी.

Advertisement
कोरोना से निपटने की रैंकिंग
  • 4/5

शीर्ष 10 में थाईलैंड, साइप्रस, रवांडा, आइसलैंड, ऑस्ट्रेलिया, लातविया और श्रीलंका शामिल हैं. इस सूची में कम रिपोर्ट वाले मामले और प्रति व्यक्ति वाले मामले, दोनों ही मौतों के आंकड़े शामिल हैं. कुल मिलाकर 96 देशों में करीब 36 हफ्तों का मूल्यांकन किया गया है.

कोरोना से निपटने की रैंकिंग
  • 5/5

संयुक्त राज्य अमेरिका 2.5 करोड़ से अधिक पुष्ट मामलों के साथ 94वें स्थान पर जबकि भारत 1.1 करोड़ से अधिक मामलों के साथ 86 वें स्थान पर है. ब्रिटेन, यूरोप में सबसे अधिक मौतों के साथ 66वें स्थान पर है. 

लोवी इंस्टीट्यूट ने अपने विश्लेषण में इसका भी जिक्र किया है कि सूचकांक में एशिया-प्रशांत के देश यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका के मुकाबले ज्यादा सफल साबित हुए हैं.

Advertisement
Advertisement