इन सभी डॉरमेट्री में भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान से गए मजदूर रहते हैं. इस डॉरमेट्रीज को सिंगापुर की सरकार ने कोरोना क्लस्टर घोषित किया हुआ है. इसके अलावा एक 31 वर्षीय भारतीय कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके पास सिंगापुर वर्क पास है. यह भारतीय तेंग फोंग जनरल अस्पताल में टेक्नीशियन है. (फोटोः रॉयटर्स)