चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस लगभग पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले चुका है. वैसे तो अब तक कोरोना वायरस की कोई सटीक दवा नहीं आई है. लेकिन इस बीच कोरोना की कारगर दवा को लेकर चीन के डॉक्टर्स की तरफ से कई दावे किए जा रहे हैं.
2/12
जापान के मीडिया के अनुसार, चीन के डॉक्टर्स का कहना है कि जापान में इन्फ्लूएंजा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक दवा कोरोना वायरस के मरीजों पर काफी प्रभावी साबित हो रही है.
3/12
चीन के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक अधिकारी झांग शिनमिन ने कहा कि फूजीफिल्म की एक सहायक कंपनी द्वारा विकसित फेवीपिरवीर दवा के वुहान और शेन्झेन में 340 मरीजों पर अच्छे परिणाम मिले हैं.
Advertisement
4/12
झांग ने कहा, 'ये दवा बहुत सुरक्षित है और मरीजों के उपचार में स्पष्ट रूप से बहुत प्रभावी है.'
5/12
पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके का कहना है कि शेन्झेन में कोरोना वायरस के जिन मरीजों को इलाज के दौरान ये दवा दी गई, चार दिनों में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि बिना इस दवा के इलाज करा रहे लोग 11वें दिन भी पॉजीटिव ही पाए गए.
6/12
इसके अलावा, बिना इस दवा के इलाज करा रहे लोगों में से 62 फीसदी के फेफड़ों में ही सुधार देखने को मिला जबकि जिन मरीजों को फेवीपिरवीर दवा दी गई थी, उनमें 92 फीसदी के एक्स-रे में उनके फेफड़े की स्थिति में बहुत सुधार पाया गया.
7/12
फूजीफिल्म टोयामा केमिकल ने ये दवा विकसित की है. इसे एविगन के नाम से भी जाना जाता है. फूजीफिल्म टोयामा ने इस कोरोना वायरस और इस दवा के संबंध में कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है.
8/12
जानकारी के मुताबिक जापान में डॉक्टर्स हल्के से ज्यादा सभी लक्षणों वाले कोरोना वायरस के मरीजों पर इस दवा का उपयोग कर रहे हैं. डॉक्टर्स को उम्मीद है कि यह दवा मरीजों के शरीर में वायरस को बढ़ने से रोकेगा.
9/12
हालांकि जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस दावे को खारिज किया है. मेनिची शिंबुन का कहना है कि ये दवा कोरोना वायरस के गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर कारगर नहीं है.
Advertisement
10/12
मेनिची शिंबुन ने कहा, 'हमने 70 से 80 लोगों को एविगन दवा दी है लेकिन शरीर में कोरोना वायरस फैल जाने के बाद ये दवा काम नहीं करती है.'
11/12
2016 में, जापान सरकार ने इबोला वायरस के प्रकोप का मुकाबला करने के लिए गिनी में आपातकालीन सहायता के रूप में फेवीपिरवीर दवा की आपूर्ति की थी.
12/12
जापान में Covid-19 के मरीजों को पूरी तरह से फेवीपिरवीर दवा पर रखने के लिए सरकार की मंजूरी की आवश्यकता होती है क्योंकि ये मुख्यतौर पर फ्लू के लिए बनाई गई है.