हंतावायरस (Hantavirus) पर दुनिया का ध्यान सबसे पहले तब गया जब 1993 में अमेरिका में एक युवक और उसकी मंगेतर संक्रमित होने के कुछ ही दिनों के अंदर मर गए. कुछ ही महीनों में अमेरिका के 600 लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए और इसमें 36 फीसदी मारे गए. ये बीमारी चूहे से फैलती है. कोरियाई युद्ध के दौरान हंतावायरस की वजह से 3000 सैनिक बीमार हुए थे, इनमें से 12 फीसदी मारे गए थे. (फोटोः रॉयटर्स)