scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना पीड़ितों को सरकार ने दी एड्स वाली दवाई देने की इजाजत

कोरोना पीड़ितों को सरकार ने दी एड्स वाली दवाई देने की इजाजत
  • 1/8
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 139 मामले सामने आ चुके हैं और इससे अब तक तीन मौतें हो चुकी हैं. मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण से 63 वर्षीय शख्स की मंगलवार को मौत हो गई. वह दुबई से लौटे थे और उन्हें हाई ब्लड प्रेशर व हार्ट से संबंधित बीमारियां थीं. 141 संक्रमित लोगों में से 14 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
कोरोना पीड़ितों को सरकार ने दी एड्स वाली दवाई देने की इजाजत
  • 2/8
भारत में आए इटली के दो पर्यटक कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. इनमें से एक की उम्र 69 साल और उनकी पत्नी की उम्र 70 साल थी. उन्हें एचआईवी पीड़ितों वाली दवाई दी गई थी जिसके बाद वे ठीक हो गए. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कुछ गंभीर मामलों में एंटीवायरल ड्रग का इस्तेमाल करने के लिए कहा है. इनमें से कोरोना वायरस के वे मरीज होंगे जिनकी उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है और जिनकी जान को ज्यादा खतरा है.
कोरोना पीड़ितों को सरकार ने दी एड्स वाली दवाई देने की इजाजत
  • 3/8
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए संशोधित क्लीनिकल गाइडलाइन के मुताबिक, फिलहाल, कोरोना से संक्रमित मरीजों या संदिग्धों के लिए किसी खास तरह के इलाज का निर्देश नहीं दिया गया है और ना ही किसी विशेष एंटी वायरल का सुझाव दिया गया है क्योंकि इस मामले में पर्याप्त रिसर्च नहीं हैं. एचआईवी पीड़ितों को दी जाने वाली दवाई लोपिनैविर और रिटोनाविर भी कई बार विषम परिस्थिति पैदा कर देती है जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल रोकना पड़ जाता है. यह एचआईवी पीड़ितों को चार हफ्ते तक दी जाती है. इसे देखते हुए लोपिनैविर और रिटोनाविर का इस्तेमाल कोरोना वायरस के बेहद गंभीर मामलों में मरीज की सहमति पर ही किया जाना चाहिए.
Advertisement
कोरोना पीड़ितों को सरकार ने दी एड्स वाली दवाई देने की इजाजत
  • 4/8
इस ड्रग का इस्तेमाल हाइपोक्सिया, हाइपोटेंशन, ऑर्गन डिस्फ्कंशन या फिर सबसे ज्यादा खतरे में पड़े मरीजों के मामले में किया जाता है. डायबिटीज, किडनी फेल होने, फेफड़ों की बीमारी, बेकार इम्यून सिस्टम या 60 से ऊपर उम्र वाले लोग, गंभीर खतरे वाले मरीजों के समूह में आते हैं.
कोरोना पीड़ितों को सरकार ने दी एड्स वाली दवाई देने की इजाजत
  • 5/8
भारत सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अफगानिस्तान, फिलीपींस, मलेशिया से आने वाले यात्रियों पर भी बैन लगा दिया है. इससे पहले सरकार ने यूरोपीय यूनियन, यूरोपीय फ्री ट्रेड एसोसिएशन, तुर्की और यूके से आने वाले यात्रियों की एंट्री पर बैन लगा दिया था.
कोरोना पीड़ितों को सरकार ने दी एड्स वाली दवाई देने की इजाजत
  • 6/8
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ईरान में 254 भारतीयों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसे लेकर विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव दामू रवि ने कहा, ईरान में सभी भारतीय तीर्थयात्री सुरक्षित हैं, वे मिशन में हैं और मिशन उनकी देखभाल कर रहा है. संक्रमित लोगों की संख्या के बारे में मैं अभी पुष्टि नहीं कर सकता हूं लेकिन ईरान में बुरी तरह वायरस फैला हुआ है और कुछ भारतीय भी इसके शिकार हो सकते हैं.
कोरोना पीड़ितों को सरकार ने दी एड्स वाली दवाई देने की इजाजत
  • 7/8
सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार के लिए दिशा निर्देश जारी किए है ताकि किसी भी तरह से संक्रमण ना फैले.
कोरोना पीड़ितों को सरकार ने दी एड्स वाली दवाई देने की इजाजत
  • 8/8
एहतियात के तौर पर डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग (DoPT) ने मंगलवार को सभी सरकारी इमारतों के एंट्री गेट पर थर्मल स्कैनर्स लगाने और हैंड सैनिटाइजर्स रखने का आदेश दिया है. लोगों को किसी भी तरह के सरकारी दौरे पर ना जाने की सलाह भी दी गई है और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही बैठकें करने के लिए कहा गया है.
Advertisement
Advertisement