एंजेला मर्केल, चांसलर, जर्मनी
जर्मनी में कोरोना वायरस की वजह से एक लाख से ज्यादा लोग बीमार हुए, लेकिन मौतों के केस कम हैं. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल के फैसले. एंजेला ने शुरुआती दौर में ही लोगों को चेतावनी दी. लॉकडाउन लगाया. कहा कि ये बीमारी खतरनाक है, हमारी 70 फीसदी आबादी को नुकसान पहुंचा सकता है. उन्होंने तत्काल सारे एहतियाती कदम उठाए. कई प्रतिबंधों और पाबंदियों के साथ जागरुकता और सोशल डिस्टेंसिंग का जरूरी तौर पर पालन करने का आदेश दिया. तब जाकर जर्मनी की स्थिति सुधरी. (फोटोः IANS)