दरअसल, भारत समेत पूरी दुनिया वैक्सीन पर काम कर रही है. भारत में Zydus Cadila दो वैक्सीन डेवलेप करने में जुटी है. जबकि Serum Institute, Biological E, Bharat Biotech, Indian Immunologicals और Mynvax एक-एक वैक्सीन बना रही हैं. यह जानकारी पिछले महीने फरीदाबाद स्थित ट्रांसलेटर हेल्थ साइंस और टेक्नोलॉजी इंसीट्यूट के कार्यकारी निदेशक गगनदीप कांग ने दी थी. (Photo: File)