scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

WHO की रिपोर्टः भारत में कोरोना का संक्रमण स्थानीय स्तर पर पहुंचा

WHO की रिपोर्टः भारत में कोरोना का संक्रमण स्थानीय स्तर पर पहुंचा
  • 1/9
भारत में कोरोना वायरस से अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 209 हो चुकी है. जबकि, 4 लोगों की मौत हो चुकी है. देश अभी कोरोना वायरस के संक्रमण के दूसरे स्टेज पर है. अगर हालात संभाले नहीं गए तो यह तीसरे स्टेज यानी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन में चला जाएगा. देश की राजधानी दिल्ली का इंडिया गेट भी फिलहाल बंद है. (फोटोः रॉयटर्स)
WHO की रिपोर्टः भारत में कोरोना का संक्रमण स्थानीय स्तर पर पहुंचा
  • 2/9
तीसरे दौर में संक्रमण के पहुंच जाने के बाद इसे संभालना मुश्किल होगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन की 19 मार्च की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में कोरोना का संक्रमण स्थानीय स्तर पर पहुंच चुका है. मुंबई का बांद्रा-वर्ली सी लिंक तो वीरान हो गया है. (फोटोः रॉयटर्स)
WHO की रिपोर्टः भारत में कोरोना का संक्रमण स्थानीय स्तर पर पहुंचा
  • 3/9
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 151 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 19 मार्च को 14 नए केस सामने आए थे और 3 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के स्थानीय स्तर (लोकल ट्रांसमिशन) पर पहुंचने का मतलब ये हैं कि जब यह खबर आए कि फलां व्यक्ति कोरोना पीड़ित है और वह इस भौगोलिक लोकेशन पर है. जब उस लोकेशन पर पहुंचे तो वह व्यक्ति उसी जगह मिले. मुंबई का नाना चौक भी खाली है. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
WHO की रिपोर्टः भारत में कोरोना का संक्रमण स्थानीय स्तर पर पहुंचा
  • 4/9
इसके बाद की स्थिति आती है कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की यानी जब सामुदायिक स्तर पर कोई संक्रमण फैलने लगे. यह बेहद खतरनाक स्टेज है. कुछ दिन पहले ही आईसएमआर के निदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने इस बारे में चेतावनी दी थी कि 30 दिन में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन वाला तीसरा स्टेज आ सकता है. (श्रीनगर की एक इमारत को सैनिटाइज करता स्वास्थ्य कर्मचारी, फोटोः रॉयटर्स)
WHO की रिपोर्टः भारत में कोरोना का संक्रमण स्थानीय स्तर पर पहुंचा
  • 5/9
ICMR ने 20 मार्च को यह जानकारी दी है कि अभी तक 13,486 लोगों के 14,378 कोरोना वायरस सैंपल जांचे गए. इनमें से 209 ही कोरोना पॉजिटिव सैंपल मिले हैं. इन सभी का इलाज देश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. (फोटोः रॉयटर्स)
WHO की रिपोर्टः भारत में कोरोना का संक्रमण स्थानीय स्तर पर पहुंचा
  • 6/9
देश के एक बड़े स्वास्थ्य विशेषज्ञ और ICMR के पूर्व निदेशक डॉ. टी. जैकब जॉन ने भी आशंका जताई थी कि भारत कोरोना वायरस का अगला सबसे प्रमुख केंद्र बन सकता है. यानी चीन, इटली, ईरान के बाद भारत में यह संक्रमण बहुत ज्यादा प्रभावी होगा. क्योंकि भारत में जो तैयारियां हैं इसे लेकर वह बाकी एशियाई देशों की तुलना में कम और अपर्याप्त हैं.
WHO की रिपोर्टः भारत में कोरोना का संक्रमण स्थानीय स्तर पर पहुंचा
  • 7/9
डॉक्टर टी. जैकब जॉन ने कहा है कि भारत का मौसम और जनसंख्या इस वायरस को फैलाने के लिए काफी है. क्योंकि लोग इलाज से और क्वारनटीन से बचने के लिए भाग रहे हैं. कोरोना वायरस हर हफ्ते एक बड़ा एवलांच (हिमस्खलन) बनता जा रहा है जो कभी भी भारत पर गिर सकता है. दिल्ली के पास स्थित वाटर पार्क भी खाली पड़ा है. (फोटोः रॉयटर्स)

WHO की रिपोर्टः भारत में कोरोना का संक्रमण स्थानीय स्तर पर पहुंचा
  • 8/9
डॉ. जॉन ने कहा कि भारत के लगभग हर शहर में एक इलाका ऐसा होता है जहां लोगों के घरों और लोगों के बीच की दूरी बेहद कम होती है. इस हालात में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा और बढ़ जाता है. फोटो में दिख रहा है गुरुग्राम का खाली शॉपिंग मॉल. (फोटोः रॉयटर्स)
WHO की रिपोर्टः भारत में कोरोना का संक्रमण स्थानीय स्तर पर पहुंचा
  • 9/9
डॉ. जैकब जॉन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तक कोरोना मरीजों की संख्या धीमी गति से बढ़ रही है. लेकिन 15 अप्रैल तक कोरोना मरीजों की संख्या में 10 से 15 गुना ज्यादा हो जाएगी. क्योंकि देश में कोरोना वायरस को लेकर उठाए गए कदम पर्याप्त नहीं हैं. लेकिन, अभी परेशान होने की जरूरत नहीं है. समय रहते तैयारी करें तो इस बीमारी को हरा सकते हैं. फोटो में श्रीनगर के एक इमारत को सैनिटाइज करता स्वास्थ्य कर्मचारी. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
Advertisement
Advertisement