scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

भारत में अभी इंतजार, लेकिन ब्रिटेन आज से शुरू कर रहा ऑक्सफोर्ड वैक्सीन से टीकाकरण

Corona Vaccine
  • 1/5

भारत, ब्रिटेन सहित कई देशों में ऑक्सफोर्ड की कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है. ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन की सफलता को कोरोना की लड़ाई में एक अहम कदम माना जा रहा है. ब्रिटेन आज से ही ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन के जरिए आम लोगों का टीकाकरण शुरू कर रहा है. इस वैक्सीन से दुनिया को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन की तुलना में ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन सस्ती रहने वाली है और इसे आसानी से सामान्य फ्रीज में स्टोर किया जा सकता है. भारत में भी इस वैक्सीन का उत्पादन किया जा रहा है.

Corona Vaccine
  • 2/5

शुरुआत में ब्रिटेन ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन की 5 लाख 30 हजार खुराक का वितरण कर रहा है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने ऐलान किया है कि तीन महीने में देश के कई करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दे दी जाएगी.

Corona  Vaccine
  • 3/5

बोरिस जॉनसन ने कहा कि अब हम साफ तौर से देख पा रहे हैं कि कैसे हम इससे (कोरोना महामारी) बाहर निकल रहे हैं. हालांकि, जॉनसन ने यह भी कहा कि प्रतिबंध अभी मौजूद रहेंगे और आज से सख्ती बढ़ भी सकती है.

Advertisement
Corona Vaccine
  • 4/5

ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन के जरिए टीकाकरण शुरू करने के लिए ब्रिटेन के 5 हजार सैनिक 'ऑपरेशन फ्रीडम' शुरू कर रहे हैं. नेशनल हेल्थ सर्विस के छह हॉस्पिटल में ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन दी जाएंगी.

Corona
  • 5/5

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का कहना है कि हम टीकाकरण जितना तेज कर सकते हैं, कर रहे हैं. ब्रिटेन ने ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक के लिए ऑर्डर दिया है जो 5 करोड़ आबादी के लिए पर्याप्त होगी. 

Advertisement
Advertisement