ये विदेशी नागरिक फ्रांस, यूएसए, यूक्रेन, तुर्की और नेपाल के
रहने वाले हैं और 24 मार्च से गुफा में रह रहे थे. उससे पहले
मुनिकीरेती के एक होटल में रहने के दौरान ही लॉकडाउन हो गया. इनके पैसे
वहीं खत्म हो गए थे. इसके बाद वे होटल से बाहर आ गए और लक्ष्मण झूला
क्षेत्र में नीलकंठ बाईपास से एक किलोमीटर आगे गरुड़ चट्टी के निकट एक गुफा
में रहने लगे थे.