scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

नौकरी पर संकट! मोदी सरकार 2 साल तक खाते में डालेगी पैसे

कोरोना काल में नौकरी पर संकट! मोदी सरकार 2 साल तक खाते में डालेगी पैसे
  • 1/7
कोरोना संकट की वजह से देश की इकोनॉमी बुरी तरह प्रभावित हुई है. इस हालात में लोगों की नौकरी पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. कई कंपनियों ने तो छंटनी भी शुरू कर दी है.
कोरोना काल में नौकरी पर संकट! मोदी सरकार 2 साल तक खाते में डालेगी पैसे
  • 2/7
अगर आपके सामने भी नौकरी से जुड़ी समस्या खड़ी हो रही है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, केंद्र सरकार की एक ऐसी स्कीम है जिसके तहत बेरोजगार होने की स्थिति में कर्मचारी को 24 महीने तक पैसे मिलेंगे. आइए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं..
कोरोना काल में नौकरी पर संकट! मोदी सरकार 2 साल तक खाते में डालेगी पैसे
  • 3/7
मोदी सरकार की इस स्कीम का नाम "अटल बीमित व्यक्ति कल्याण" योजना है. योजना के तहत नौकरी जाने पर सरकार आपको दो साल तक आर्थिक मदद देती रहेगी. ये आर्थिक मदद हर महीने दी जाएगी. बेरोजगार व्यक्ति को ये लाभा उसकी पिछले 90 दिनों की औसत आय के 25 फीसदी  के बराबर दिया जाएगा. 

Advertisement
कोरोना काल में नौकरी पर संकट! मोदी सरकार 2 साल तक खाते में डालेगी पैसे
  • 4/7
इस स्कीम का लाभ संगठित क्षेत्र के वही कर्मचारी उठा सकते हैं जो ईएसआईसी से बीमित हैं और दो साल से अधिक समय नौकरी कर चुके हों. इसके अलावा आधार और बैंक अकाउंट डाटा बेस से जुड़ा होना जरूरी है.

कोरोना काल में नौकरी पर संकट! मोदी सरकार 2 साल तक खाते में डालेगी पैसे
  • 5/7
अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ESIC की  बेवसाइट पर जाकर अटल बीमित व्‍यक्ति कल्‍याण योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
कोरोना काल में नौकरी पर संकट! मोदी सरकार 2 साल तक खाते में डालेगी पैसे
  • 6/7
योजना के बारे में विस्‍तार से जानकारी के लिए- https://www.esic.nic.in/attachments/circularfile/93e904d2e3084d65fdf7793e9098d125.pdf लिंक पर क्‍लिक कर सकते हैं.
कोरोना काल में नौकरी पर संकट! मोदी सरकार 2 साल तक खाते में डालेगी पैसे
  • 7/7
बता दें उन लोगों को स्‍कीम का फायदा नहीं मिलेगा जिन्‍हें गलत आचरण की वजह से कंपनी से निकाल दिया जाता है. इसके अलावा आपराधिक मुकदमा दर्ज होने या स्वेच्छा से रिटायरमेंट (VRS) लेने वाले कर्मचारी भी योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे.
Advertisement
Advertisement