मुस्लिम
बहुल मलेशिया में पिछले एक हफ्ते में, अधिकारियों ने राजधानी कुआलालंपुर
में लगभग 16,000 लोगों के इस्लामिक धार्मिक सभा से जुड़े लोगों की और इनसे
फैले 513 मामलों की सूचना दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी के अंत से मार्च
के प्रारंभ तक इन सामूहिक स्थलों से फैला संक्रमण, मलेशिया के 790 पुष्ट
मामलों में से दो-तिहाई का अकेला जिम्मेदार है. मलेशियाई स्वास्थ्य विभाग
के अधिकारी उन हजारों लोगों को ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं, जो
प्रार्थना सभा में पहुंचे थे.