scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

दुनियाभर में धार्मिक सभाओं से फैल रहा है कोरोना वायरस: रिपोर्ट

दुनियाभर में धार्मिक सभाओं से फैल रहा है कोरोना वायरस: रिपोर्ट
  • 1/12
दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच कई देशों में अचानक कोरोना के मामले बढ़ गए हैं. इनमें वे मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं जो लॉकडाउन तोड़ने या कई लोगों के इकट्ठा होने के बाद के मामले हैं. मलेशिया से लेकर ईरान तक, आस्था में विश्वास रखने वाले कुछ समूह और कुछ तीर्थयात्री जोखिम के रूप में उभरे हैं. भारत में भी कुछ मामले हाल ही में इस संबंध में आ चुके हैं. 

(File Photo: PTI)
दुनियाभर में धार्मिक सभाओं से फैल रहा है कोरोना वायरस: रिपोर्ट
  • 2/12
दरसअल, 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का अध्ययन किया है कि कहां-कहां और कैसे ये मामले सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मामले सामने आने के बाद कैसे इससे निपटा जा रहा है.

(File Photo: PTI)
दुनियाभर में धार्मिक सभाओं से फैल रहा है कोरोना वायरस: रिपोर्ट
  • 3/12
मलेशिया ने स्कूलों, कार्यालयों और प्रार्थना स्थलों को बंद कर दिया है क्योंकि देश में एक इस्लामिक धार्मिक सभा से जुड़े लोगों के माध्यम से कोरोनोवायरस का संक्रमण काफी फैल गया. इस आयोजन में भाग लेने वालों के माध्यम से वायरस के मामले सिंगापुर और ब्रुनेई में भी पहुंच गए. 

(All Photos: PTI)
Advertisement
दुनियाभर में धार्मिक सभाओं से फैल रहा है कोरोना वायरस: रिपोर्ट
  • 4/12
इधर पाकिस्तान में, ईरान से लौटे तीर्थयात्री बड़ी संख्या में पॉजिटिव निकल रहे हैं. धार्मिक समारोहों, इन पर आस्था रखने वाले समूहों, और तीर्थयात्री कोरोना वायरस के प्रमुख प्रसारकों के रूप में उभरे हैं. उनके माध्यम से ये बीमारी ऐसे फैल रही है जो स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा ट्रैक नहीं हो पा रही है.
दुनियाभर में धार्मिक सभाओं से फैल रहा है कोरोना वायरस: रिपोर्ट
  • 5/12
मुस्लिम बहुल मलेशिया में पिछले एक हफ्ते में, अधिकारियों ने राजधानी कुआलालंपुर में लगभग 16,000 लोगों के इस्लामिक धार्मिक सभा से जुड़े लोगों की और इनसे फैले 513 मामलों की सूचना दी है. 

रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी के अंत से मार्च के प्रारंभ तक इन सामूहिक स्थलों से फैला संक्रमण, मलेशिया के 790 पुष्ट मामलों में से दो-तिहाई का अकेला जिम्मेदार है. मलेशियाई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उन हजारों लोगों को ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं, जो प्रार्थना सभा में पहुंचे थे.
दुनियाभर में धार्मिक सभाओं से फैल रहा है कोरोना वायरस: रिपोर्ट
  • 6/12
यहां से संक्रमण का मामला मलेशिया की सीमाओं को पार कर चुका है. ब्रुनेई में एक 53 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण की कोई सूचना नहीं थी. लेकिन वे मार्च की शुरुआत में मलेशिया की सभा में शामिल हुए थे. इसके बाद उन्हें खांसी और बुखार की शिकायत हुई और वे 9 मार्च को ब्रुनेई के पहले शख्स बने जिन्हें यह संक्रमण हुआ.
दुनियाभर में धार्मिक सभाओं से फैल रहा है कोरोना वायरस: रिपोर्ट
  • 7/12
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक ब्रुनेई के मामले 50 से ज्यादा बढ़े हैं. उसी सभा में भाग लेने वाले तीन इंडोनेशियाई लोग पॉजिटिव पाए गए. सिंगापुर ने बताया कि सभा में शामिल उसके पांच निवासी भी संक्रमित थे, और वे शहर की 10 मस्जिदों में गए थे.

दुनियाभर में धार्मिक सभाओं से फैल रहा है कोरोना वायरस: रिपोर्ट
  • 8/12
पाकिस्तान, ईरान से लौटे तीर्थयात्रियों के बीच बढ़ते संक्रमण से जूझ रहा है. ईरान के शहर कोम, जहां पाकिस्तान के कई शिया तीर्थयात्रियों ने दौरा किया था. इन यात्रियों में करीब 5,000 तीर्थयात्री शामिल हैं. पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री, जफर मिर्जा ने इस सप्ताह कहा कि स्थितियां आदर्श नहीं हैं.

दुनियाभर में धार्मिक सभाओं से फैल रहा है कोरोना वायरस: रिपोर्ट
  • 9/12
इस सब का एक नतीजा यह भी हुआ कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले पिछले सप्ताह तेजी से बढ़ गए. पाकिस्तानी अधिकारियों ने जब शुरूआती मौतों की सूचना दी थी तो उसमें 50 साल का एक वह व्यक्ति भी शामिल था जो पिछले महीने की शुरुआत में वापस सऊदी अरब की धार्मिक यात्रा पर गया था.
Advertisement
दुनियाभर में धार्मिक सभाओं से फैल रहा है कोरोना वायरस: रिपोर्ट
  • 10/12
सिंगापुर में अधिकारियों ने संदिग्ध लोगों की पहचान करने के लिए अपेक्षाकृत कठोर रणनीति पर भरोसा किया है. इसके बावजूद भी मलेशिया से जुड़े मस्जिद क्लस्टर ने चुनौती पेश की है. मस्जिदों में कोई सदस्यता प्रणाली नहीं होती है और उन सभी लोगों की पहचान करना और उनका पता लगाना संभव नहीं है, जो कई मस्जिदों में प्रार्थना करते थे.
दुनियाभर में धार्मिक सभाओं से फैल रहा है कोरोना वायरस: रिपोर्ट
  • 11/12
सिंगापुर ने सभी मस्जिदों को 14 दिनों के लिए बंद कर दिया है. यह सिंगापुर में भी धार्मिक नेटवर्क का पहला उदाहरण नहीं है, जिससे वायरस फैलने का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के 313 पुष्ट मामलों में से 38 को ऐसा बताया है जो तीन चर्च से सामने आए हैं. सिंगापुर के रोमन कैथोलिक ने सभाओं को निलंबित कर ऑनलाइन प्रसारण की व्यवस्था की है.
दुनियाभर में धार्मिक सभाओं से फैल रहा है कोरोना वायरस: रिपोर्ट
  • 12/12
इसके अलावा भारत में भी ऐसे मामले सामने आए हैं. हाल ही में राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान कई लोगों के इकट्ठा होने से कोरोना वायरस का संक्रमण देश में कई जगहों पर फैल गया है, क्योंकि उनमें कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा दिल्ली में ही मजनू का टीला स्थित गुरुद्वारे से भी 200 से ज्यादा लोगों को निकाला गया. ये लोग भी लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन करते पाए गए.
Advertisement
Advertisement