scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

शंख बजने पर लोग बालकनी से पढ़ रहे गायत्री मंत्र, ताकि कोरोना से बच सकें

शंख बजने पर लोग बालकनी से पढ़ रहे गायत्री मंत्र, ताकि कोरोना से बच सकें
  • 1/7
पूरा देश कोरोना के कहर से खौफजदा है, इसीलिए लोग अपनी-अपनी आस्था के हिसाब से ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि वो कोरोना को खत्म करे. लोग कहीं हवन यज्ञ कर रहे हैं तो कहीं अरदास और दुआओं का दौर है. सबकी प्रार्थना सिर्फ एक है अब कोरोना जल्द से जल्द खत्म हो. गुरुग्राम के सेक्टर-28 में डीएलएफ फेस-4 स्थित हैमिल्टन कोर्ट सोसाइटी में अद्भुत नजारा दिखा. यहां कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों ने गायत्री मंत्र का जाप किया.

(Photo Video Grab)
शंख बजने पर लोग बालकनी से पढ़ रहे गायत्री मंत्र, ताकि कोरोना से बच सकें
  • 2/7
गुरुग्राम की हैमिल्टन कोर्ट सोसाइटी में एक निर्धारित समय पर सभी लोग बालकनी में आकर इस मुहिम में शामिल हुए. शहर की सबसे पॉश सोसायटी में शुमार हैमिल्टन कोर्ट में सैकड़ों लोगों ने गायत्री मंत्र के साथ गो कोरोना के नारे लगाए. लोगों से कोरोना वायरस से नहीं डरने की अपील की गई. महिलाओं ने सोसाइटी में खड़ी होकर माइक से गायत्री मंत्र का जाप किया. शाम 6 बजे शंख बजाते ही बालकनी और खिड़कियों में आकर सभी खड़े हो गए. हम होंगे कामयाब का गाना बजाया गया.  बालकनी में खड़ी महिलाओं और लोगों से कहा गया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं.

(Photo Video Grab)
शंख बजने पर लोग बालकनी से पढ़ रहे गायत्री मंत्र, ताकि कोरोना से बच सकें
  • 3/7
मालूम हो कि गुरुग्राम में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. ये महिला गुरुग्राम स्थित एक आईटी कंपनी में काम करती है. महिला को गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है. पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में महिला के नमूने भेजे गए थे, जहां से महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. 

(Photo PTI)
Advertisement
शंख बजने पर लोग बालकनी से पढ़ रहे गायत्री मंत्र, ताकि कोरोना से बच सकें
  • 4/7
देश और दुनियाभर में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस के चलते लोगों में दहशत का माहौल है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) भी कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित कर चुका है. कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए एहतियात तो बहुत उठाए जा रहे हैं. लेकिन चिंता इस बात की है कि कोरोना वायरस के शिकार लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है. इन देश में कोरोना मरीजों की तादाद अब 148 तक पहुंच गई. इनमें 24 विदेशी हैं, जबकि 3 लोगों की जिदंगी को कोरोना ने लील लिया है.

(Photo PTI)
शंख बजने पर लोग बालकनी से पढ़ रहे गायत्री मंत्र, ताकि कोरोना से बच सकें
  • 5/7
कोरोना से निपटने के लिए सरकारें तीन स्तर पर काम कर रही हैं. पहला कोरोना पीड़ित लोगों की पहचान करना. पहचान होने के बाद मरीज और उसके संपर्क में आए लोगों को आईसोलेशन वार्ड में डालकर इलाज करना और तीसरा लोगों को एक जगह इकट्ठा नहीं होने देना. यही वजह है एहतियात के तौर पर तमाम कदम उठाए जा रहे हैं.

(Photo PTI)
शंख बजने पर लोग बालकनी से पढ़ रहे गायत्री मंत्र, ताकि कोरोना से बच सकें
  • 6/7
दिल्ली में 31 मार्च तक जिम-नाइट क्लब बंद, मुंबई में पब-बार, स्कूल-कॉलेज मॉल सब बंद है. देशभर के स्मारक, पुरातत्व स्थलों, संग्राहालयों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गुरुग्राम प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत सभी बीपीओ, मल्टीनेशनल कंपनी और उद्योगपतियों से घर से ही काम करने की अपील की है.

(Photo PTI)
गुरुग्राम की एक सोसाइटी में कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुट हुए लोग, गायत्री मंत्र का किया जाप
  • 7/7

Advertisement
Advertisement