दिल्ली में 31 मार्च तक जिम-नाइट क्लब बंद, मुंबई में पब-बार, स्कूल-कॉलेज मॉल सब बंद है. देशभर के स्मारक, पुरातत्व स्थलों, संग्राहालयों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गुरुग्राम प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत सभी बीपीओ, मल्टीनेशनल कंपनी और उद्योगपतियों से घर से ही काम करने की अपील की है.
(Photo PTI)