सीएमईआरआइ के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा रोबोट बनाया है, जो कोरोना मरीजों के पास दवा और दूसरे जरूरी सामान लेकर जाएगा. ऑडियो विजुअल सिस्टम के जरिए चिकित्सक संक्रमित मरीज से सीधी बात कर उसके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ले सकेंगे. इस रोबोट में अल्ट्रा वॉयलट किरणों का चैंबर भी लगा है. जो इसे विषाणु, जीवाणु और अन्य सूक्ष्मजीवों से मुक्त रखेगा.
(Photo Aajtak)