scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

इन 10 बीमारियों को शिकार हैं आप तो, जल्द घेर सकता है कोरोना वायरस

इन 10 बीमारियों को शिकार हैं आप तो, जल्द घेर सकता है कोरोना वायरस
  • 1/13
कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में अब तक तकरीबन 42,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में मरने वाले लोगों की संख्या इसमें सबसे ज्यादा है. यह जानलेवा वायरस इटली में अब तक 12,000 से ज्यादा लोगों की मौत का कारण बन चुका है. कोरोना वायरस से इटली में ही सबसे ज्यादा मौत क्यों हुई है? इसे लेकर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ ने बड़ा खुलासा किया है.
इन 10 बीमारियों को शिकार हैं आप तो, जल्द घेर सकता है कोरोना वायरस
  • 2/13
इटली के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) ने बीते 17 मार्च को एक रिपोर्ट जारी की थी. यह रिपोर्ट बताती है कि आखिर कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर इटली में ही क्यों देखने को मिला और इतनी जानें क्यों गईं.
इन 10 बीमारियों को शिकार हैं आप तो, जल्द घेर सकता है कोरोना वायरस
  • 3/13
NIH ने कोरोना वायरस से मरने वालों की प्री हेल्थ रिपोर्ट से कुछ अहम आंकड़े जुटाए थे, जिसमें पता चला कि यहां तकरीबन 99 फीसदी लोग पहले से ही किसी न किसी रोग के शिकार थे.
Advertisement
इन 10 बीमारियों को शिकार हैं आप तो, जल्द घेर सकता है कोरोना वायरस
  • 4/13
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इटली में मरने वाले लगभग 50 प्रतिशत लोग तीन-तीन बीमारियों से जूझ रहे थे. बता दें कि कोरोना वायरस खराब इम्यूनिटी या पहले से किसी रोग से लड़ रहे शख्स को अपनी चपेट में जल्दी लेता है.
इन 10 बीमारियों को शिकार हैं आप तो, जल्द घेर सकता है कोरोना वायरस
  • 5/13
डॉक्टर्स का कहना है कि उम्रदराज लोगों के अलावा जो लोग पहले से किसी न किसी बीमारी से जूझ रहे थे उनमें हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज या किडनी के मरीजों की संख्या काफी ज्यादा थी.
इन 10 बीमारियों को शिकार हैं आप तो, जल्द घेर सकता है कोरोना वायरस
  • 6/13
इटली में कोविड-19 से मरने वाले 76.1 फीसदी लोग हाइपरटेंशन या हाई ब्लड प्रेशर का शिकार पाए गए हैं. अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के मुताबिक अमेरिका में भी बड़ी संख्या में लोग हाई ब्लड प्रेशर के शिकार हैं. इस बीमारी के चलते लोगों का इम्यून सिस्टम काफी डाउन रहता है.
इन 10 बीमारियों को शिकार हैं आप तो, जल्द घेर सकता है कोरोना वायरस
  • 7/13
इटली में कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले करीब 33 प्रतिशत लोग हृदय रोग यानी कार्डियोवस्क्यूलर डिसीज से भी ग्रसित पाए गए हैं. हृदय रोगों के शिकार व्यक्ति को फ्लू-इंफेक्शन जल्दी घेरते हैं.
इन 10 बीमारियों को शिकार हैं आप तो, जल्द घेर सकता है कोरोना वायरस
  • 8/13
इतना ही नहीं, लगभग एक-चौथाई लोगों की मरने से पहले हार्टबीट भी असामान्य पाई गई थी. हार्टबीट की समस्या के चलते लोगों को ब्लड क्लॉट्स, स्ट्रोक या हार्ट फेल जैसी समस्याएं होती हैं.
इन 10 बीमारियों को शिकार हैं आप तो, जल्द घेर सकता है कोरोना वायरस
  • 9/13
कोविड-19 के कारण मरने वालों में डायबिटीज के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. इटली में जिन लोगों की मौत हुई हैं उनमें से 35.5% को डायबिटीज का मरीज बताया गया है. हेल्थ.कॉम के अनुसार, डायबिटीज रोगियों का इम्यून सिस्टम भी काफी खराब होता है.
Advertisement
इन 10 बीमारियों को शिकार हैं आप तो, जल्द घेर सकता है कोरोना वायरस
  • 10/13
कोरोना वायरस के चलते इटली में मरने वाले लोगों में काफी कैंसर पीड़ित भी थे. इनमें से करीब 20.3 फीसदी लोग पिछले 5 सालों से कैंसर का इलाज करवा रहे थे.
इन 10 बीमारियों को शिकार हैं आप तो, जल्द घेर सकता है कोरोना वायरस
  • 11/13
यहां मरने वालों में तकरीबन 18 फीसदी लोग क्रॉनिक किडनी डिसीज की समस्या से भी जूझ रहे थे. जबकि 9.6 प्रतिशत लोगों में डेमेंशिया जैसी शिकायतें भी देखी गई थी.
इन 10 बीमारियों को शिकार हैं आप तो, जल्द घेर सकता है कोरोना वायरस
  • 12/13
इसके अलावा 13.2 प्रतिशत लोग एम्फीसेमा और ब्रॉन्चिटिस जैसी गंभीर लंग्स की बीमारियों का भी शिकार पाए जा चुके थे.
इन 10 बीमारियों को शिकार हैं आप तो, जल्द घेर सकता है कोरोना वायरस
  • 13/13
दुनियाभर में 8.5 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, वहीं 42 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है. भारत में 1611 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और 47 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत का यह आंकड़ा विश्व के कई देशों में तेजी से बढ़ रहा है.
Advertisement
Advertisement