scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

अनलॉक-1: ज्यादा सैलरी देकर बुला रहीं कंपनियां, काम पर लौट रहे युवक

अनलॉक-1: ज्यादा सैलरी देकर बुला रहीं कंपनियां, काम पर लौट रहे युवक
  • 1/8
पूरे देश में लगे लॉकडाउन के दौर में दूरदराज के राज्यों से कामगारों की घर वापसी हुई थी. लेकिन अब जब लॉकडाउन को लगभग खोल दिया गया है, तो कामगार अपने काम पर लौटने लगे हैं. अनलॉक वन में कंपनियों में जब काम शुरू हुआ है तो कंपनियां अपने कामगारों को फोन करके वापस बुला रही हैं. यही नहीं, कंपनियां वापस लौट रहे कामगारों को वापसी का टिकट और रास्ते का खर्च भी दे रही हैं. साथ ही कामगारों को सैलरी बढ़ाने का आश्वासन भी दिया जा रहा है. 

(तस्वीरें- सांकेतिक)
अनलॉक-1: ज्यादा सैलरी देकर बुला रहीं कंपनियां, काम पर लौट रहे युवक
  • 2/8
ऐसे कई मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश के बलिया में भी अन्य महानगरों से वापस आए कामगारों की परिवार सहित वापसी शुरु हो गई है. बलिया के रहने वाले लवकुश हरियाणा में मारुति कंपनी में काम करते हैं. लॉकडाउन से एक दिन पहले लवकुश अपने घर वापस आ गए थे. अब जब एक बार फिर से कंपनी शुरू हुई है तो लवकुश के पास कंपनी से काम पर वापसी के लिए फोन आया इसके बाद लवकुश अपने काम पर वापस जा रहे हैं.
अनलॉक-1: ज्यादा सैलरी देकर बुला रहीं कंपनियां, काम पर लौट रहे युवक
  • 3/8
इसी तरह बलिया के ही राजा गांव खरौनी गांव के रहे वाले हरीराम अपने परिवार के साथ लौट रहे हैं. हरीराम एक लैबोरेट्री कंपनी में काम करते हैं. उनके मालिक का फोन आया कि वह वापस अपने काम पर लौट आएं, उन्हें हर मदद की जाएगी. उनकी सैलरी बढ़ाने से लेकर टिकट तक का खर्च कंपनी वहन करेगी.
Advertisement
अनलॉक-1: ज्यादा सैलरी देकर बुला रहीं कंपनियां, काम पर लौट रहे युवक
  • 4/8
पूर्वी उत्तर प्रदेश के मऊ से भी कामगार अपने काम पर वापस जा रहे हैं. जनपद के थाना कोपागंज कस्बे के रहने वाले अंजनी कुमार नोएडा में एक मोबाइल कंपनी में काम करते थे और तीस तारीख को सरकार द्वारा चलाई गई ट्रेन से अपने घर आए थे, लेकिन अब इनको कंपनी से बुलाया जा रहा है इसलिए काम पर वापस जा रहे हैं.
अनलॉक-1: ज्यादा सैलरी देकर बुला रहीं कंपनियां, काम पर लौट रहे युवक
  • 5/8
वहीं दिल्ली जा रहे बलिया जनपद के उमेश चौहान दिल्ली में वेल्डिंग कंपनी में काम करते थे. लॉकडाउन के बाद 24 मार्च को उमेश सरकारी बस से अपने घर आ गए, लेकिन अब कंपनी ने इनको बुलाया है और साथ ही जाने के लिए टिकट भी भेजा है.
अनलॉक-1: ज्यादा सैलरी देकर बुला रहीं कंपनियां, काम पर लौट रहे युवक
  • 6/8
मऊ जिले के ही घोषी तहसील के कारुबीर के रहने वाले अरविंद पंजाब में एक पैकेजिंग कंपनी में काम करते थे. लॉकडाउन के एक दिन पहले वह अपने घर आ गए थे. अनलॉक वन में जब काम शुरू हुआ तो अरविंद के कंपनी वालो ने इनको काम पर वापस बुलाया और ट्रेन का टिकट भी भेजा है.
अनलॉक-1: ज्यादा सैलरी देकर बुला रहीं कंपनियां, काम पर लौट रहे युवक
  • 7/8
चंदौली के रहने वाले रिंकू प्रसाद हैदराबाद की एक नामी-गिरामी टायर कंपनी में टायर बनाने का काम करते थे, लेकिन कुछ जरूरी काम से छुट्टी लेकर जनवरी में ही वापस चंदौली अपने गांव आ गए थे. जब तक यह काम पर वापस जाने की सोचते, तब तक कोरोना के चलते देशव्यापी लॉकडाउन हो गया और रिंकू अपने गांव में ही फंस कर रह गए. 

लेकिन अनलॉक वन रिंकू के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आया. जिस कंपनी में रिंकू काम करते थे, वहां से काम पर वापस लौटने के लिए फोन आया. बुलावा के साथ-साथ रिंकू को वापसी के लिए ट्रेन का टिकट भी कंपनी ने भेजा और साथ में सैलरी बढ़ाने का आश्वासन भी दिया.
अनलॉक-1: ज्यादा सैलरी देकर बुला रहीं कंपनियां, काम पर लौट रहे युवक
  • 8/8
रिंकू प्रसाद के साथ उसी कंपनी में काम करने वाले मुन्ना प्रसाद केशरी भी हैदराबाद जा रहे हैं. मुन्ना प्रसाद केशरी मूल रूप से बिहार के भभुआ जिले के मोहनिया के रहने वाले हैं. मार्च में इनकी मां का निधन हो गया था और यह घर वापस आ गए थे. एक महीने बाद वापस जाना था. लेकिन उसी दौरान लॉकडाउन लागू हो गया और मुन्ना केसरी भी लॉकडाउन में फंस गए. अनलॉक-1 इनके लिए भी खुशियों का पैगाम लाया और कंपनी के बुलाने पर मुन्ना केशरी भी वापस हैदराबाद अपने काम पर लौट रहे हैं. 

(चन्दौली से उदय गुप्ता, जौनपुर से राजकुमार सिंह, बलिया से अनिल अकेला और मऊ से दुर्गा किंकर के साथ)
Advertisement
Advertisement