चंदौली
के रहने वाले रिंकू प्रसाद हैदराबाद की एक नामी-गिरामी टायर कंपनी में
टायर बनाने का काम करते थे, लेकिन कुछ जरूरी काम से छुट्टी लेकर जनवरी में
ही वापस चंदौली अपने गांव आ गए थे. जब तक यह काम पर वापस जाने की सोचते, तब
तक कोरोना के चलते देशव्यापी लॉकडाउन हो गया और रिंकू अपने गांव में ही फंस
कर रह गए.
लेकिन अनलॉक वन रिंकू के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आया. जिस
कंपनी में रिंकू काम करते थे, वहां से काम पर वापस लौटने के लिए फोन आया.
बुलावा के साथ-साथ रिंकू को वापसी के लिए ट्रेन का टिकट भी कंपनी ने भेजा
और साथ में सैलरी बढ़ाने का आश्वासन भी दिया.