रूस पर इस समय तीन तरफ से खतरा मंडरा रहा है. पहला कोरोना वायरस. दूसरा चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र के पास जंगल में आग और तीसरा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दोस्तों द्वारा बनाई जा रही मॉस्को मोटरवे. कोरोना वायरस से रूस में अब तक 6300 से ज्यादा लोग बीमार हैं. 47 मारे जा चुके हैं. चेर्नोबिल के पास जंगल में लगी आग से वहां का रेडिएशन सामान्य स्तर से 16 गुना ज्यादा हो गया है. पुतिन के दोस्तों द्वारा बनाई जा रही सड़क रेडिएशन वाले इलाके से गुजरेगी, यह भी खतरनाक है. (फोटोः रॉयटर्स)