कागज पर लिखा था - प्रिय दुकानदार, मेरे कुत्ते को कुछ चिप्स दे दीजिए. नारंगी रंग वाले, लाल नहीं. क्योंकि वे तीखे होते हैं. ओजो के कॉलर में 20 डॉलर का नोट भी है. लेकिन ध्यार रहे- ओजो से अच्छे से पेश आइएगा, नहीं तो ये काट खाएगा. मैं आपकी दुकान के सामने वाले घर में रहता हूं. (फोटोः एंतोनियो मुनोज/फेसबुक)