scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

लॉकडाउनः मालिक को खाने थे चिप्स, कुत्ते ने किया कुछ ऐसा कमाल

लॉकडाउनः मालिक को खाने थे चिप्स, कुत्ते ने किया कुछ ऐसा कि बना स्टार
  • 1/7
कोरोना वायरस करोड़ों लोगों को घरों में बंद कर दिया है. बहुत से लोग घर पर ही कई तरीके का काम करके अपना मन लगा रहे हैं. ऐसे में कुत्ते ने अपने मालिक के लिए ऐसा काम किया कि वह कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर स्टार बन गया. इस कुत्ते ने अपने मालिक की ऐसी इच्छा पूरी की वह भी बिना किसी मदद के. (फोटोः एंतोनियो मुनोज/फेसबुक)
लॉकडाउनः मालिक को खाने थे चिप्स, कुत्ते ने किया कुछ ऐसा कि बना स्टार
  • 2/7
ये वाकया है मेक्सिको के एंतोनियो मुनोज के घर की. एंतोनियो मुनोज अपने घर में बंद हैं. यानी सेल्फ आइसोलेशन में हैं. इनके साथ इनका एक कुत्ता ही रहता है. वह भी बेहद छोटा और प्यारा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लॉकडाउनः मालिक को खाने थे चिप्स, कुत्ते ने किया कुछ ऐसा कि बना स्टार
  • 3/7
ये कुत्ता चिहुआहुआ प्रजाति का है. भूरे रंग के कुत्ते ने जो काम किया है वह काबिल-ए-तारीफ है. हुआ यूं कि एंतोनियो को अचानक से चिप्स खाने का बहुत मन कर रहा था. लेकिन वो लॉकडाउन के चलते बाहर नहीं जा सकते थे. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
लॉकडाउनः मालिक को खाने थे चिप्स, कुत्ते ने किया कुछ ऐसा कि बना स्टार
  • 4/7
ऐसे में उन्होंने अपने कुत्ते ओजो को चिप्स लाने के लिए घर के सामने मौजूद राशन की दुकान पर भेजा. कुत्ते के गले में लगे पट्टे पर लिखकर समझाया कि उन्हें क्या चाहिए. उसी पट्टे पर उन्होंने 20 डॉलर का नोट भी लगा दिया. (फोटोः एंतोनियो मुनोज/फेसबुक)
लॉकडाउनः मालिक को खाने थे चिप्स, कुत्ते ने किया कुछ ऐसा कि बना स्टार
  • 5/7
कागज पर लिखा था - प्रिय दुकानदार, मेरे कुत्ते को कुछ चिप्स दे दीजिए. नारंगी रंग वाले, लाल नहीं. क्योंकि वे तीखे होते हैं. ओजो के कॉलर में 20 डॉलर का नोट भी है. लेकिन ध्यार रहे- ओजो से अच्छे से पेश आइएगा, नहीं तो ये काट खाएगा. मैं आपकी दुकान के सामने वाले घर में रहता हूं. (फोटोः एंतोनियो मुनोज/फेसबुक)
लॉकडाउनः मालिक को खाने थे चिप्स, कुत्ते ने किया कुछ ऐसा कि बना स्टार
  • 6/7
कुत्ते को देखकर दुकानदार ने पहले तो ओजो को पुचकारा. प्यार किया. इसके बाद चिप्स का पैकेट दे दिया. पैकेट लेकर ओजो सीधे अपने घर. चौंकाने वाली बात ये है कि इसके गले से किसी ने न पैसे निकाले न ही इससे चिप्स छीना. (फोटोः एंतोनियो मुनोज/फेसबुक)
लॉकडाउनः मालिक को खाने थे चिप्स, कुत्ते ने किया कुछ ऐसा कि बना स्टार
  • 7/7
मेक्सिको में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के 387 मामले हैं . मेक्सिको में पूरी तरह से लॉकडाउन नहीं है लेकिन ज्यादातर चीजें बंद कर दी गईं है. लोगों को हिदायत दी गई है कि वे अपने घरों में ही रहें. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
Advertisement