अमेरिका के फ्लोरिडा में ही 9 साल की किमोरा किम्मी लिनम की मौत हो गई है. किम्मी के परिवार वालों का कहना है कि उसे पहले से कोई बीमारी नहीं थी और उसने खुद को घर में ही बंद रखा था. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि किम्मी फ्लोरिडा की सबसे कम उम्र की लड़की है जिसकी कोरोना से मौत हुई है. वहीं, फ्लोरिडा में अब तक 23 हजार से अधिक नाबालिग बच्चे संक्रमित पाए जा चुके हैं.