पूरे देश में नवजात बच्चे के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं. लेकिन बच्चे के 5 साल के होने के बाद आधार कार्ड को बायोमिट्रिक अपडेट कराना जरूरी होता है. ऐसा नहीं होने पर बच्चे का आधार कार्ड इनएक्टिव हो सकता है. UIDAI ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि नवजात बच्चे के आधार का इस्तेमाल 5 साल की उम्र तक किया जा सकता है. 5 साल के बाद बायोमेट्रिक अपडेट नहीं कराया, तो का आधार इनएक्टिव हो जाता है. 5 साल के बाद फिर जब बच्चे 15 साल के हो जाते हैं तो बायोमेट्रिक अपडेट करवाना होता है. UIDAI के मुताबिक बच्चे के 5 साल पूरे होने पर उसका बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए आपको नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा. नवजात बच्चे का फिंगरप्रिंट नहीं नहीं लिया जाता है. लेकिन जब बच्चे 5 साल के हो जाएंगे तो फिर फिंगरप्रिंट को अपडेट करवाना होगा. देखें वीडियो.