scorecardresearch
 
Advertisement

PF New Rules: आपके Provident Fund Deposit पर किस तरह से लगेगा Tax? यहां जानें सबकुछ

PF New Rules: आपके Provident Fund Deposit पर किस तरह से लगेगा Tax? यहां जानें सबकुछ

कर्मचारी भविष्य निधि के नए नियम: अगर हर महीने जमा होने वाला आपका पीएफ साल भर में 2.5 लाख रुपए से ज्‍यादा हो जाता है, तो अब उस पर मिलने वाला ब्याज आय कर के दायरे में आएगा. सरकार ने अब PF जमा पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स के लिए नियम बना दिया है. इस नियम को हम आपको यहां समझा रहे हैं ताकि किसी तरह का भ्रम की स्थिति दूर हो सके. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है. इसके अनुसार, कर योग्य ब्याज की हिसाब के लिए कर्मचारी भविष्य - निधि संस्था (EPFO) के द्वारा भविष्य निधि खाता के भीतर एक अलग अकाउंट खोला जाएगा. यानि ऐसे लोगों का दो तरह का पीएफ अकाउंट होगा. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement