भारत में क्रेडिट कार्ड का बकाया लगातार बढ़ रहा है. मार्च 2025 तक क्रेडिट कार्ड पर कुल 33,886 करोड़ रुपये का बकाया था, जो पिछले साल के मुकाबले 44% ज्यादा है. भारतीय लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तो अधिक कर रहे हैं, लेकिन समय पर भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, लगभग 29,983 करोड़ रुपये का भुगतान पिछले तीन से छह महीने से नहीं हुआ है.