scorecardresearch
 

Forbes List: 'आपदा' को अवसर बनाने में सोमा मंडल सबसे आगे... शार्क टैंक की दो महिला जज भी ठीक पीछे!

सोमा मंडल कंपनी के कई प्रोडक्ट्स की ब्रांडिंग को प्रमोट करने पर खास ध्यान रखती हैं. उनकी लीडरशिप में SAIL का रेवेन्यू 50% बढ़कर 1.03 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गया. 2021-22 में कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 120 अरब रुपये हो गया है.

Advertisement
X

फोर्ब्स (Forbes) के नवंबर एडिशन में 20 एशियाई महिला उद्यमियों की लिस्ट में 3 भारतीय महिला कारोबारियों ने भी जगह बनाई है. ये तीन नाम हैं स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) की चेयरपर्सन सोमा मंडल, एमक्योर फार्मा की कार्यकारी निदेशक नमिता थापर और होनासा कंज्यूमर की को-फाउंडर और चीफ इनोवेशन ऑफिसर गजल अलघ. इस लिस्ट में उन महिलाओं को शामिल किया गया है, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हुई अनिश्चित हालात के दौरान अपने कारोबार को बढ़ाने में बड़ी सफलता हासिल की है.

स्टील अथॉरिटी की पहली महिला चेयरपर्सन हैं सोमा मंडल
भुवनेश्वर की रहने वाली मंडल कोरोना की दूसरी लहर से पहले 1 जनवरी 2021 को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की चेयरपर्सन बनी थीं. इस पद पर काबिज होने वाली वो पहली महिला हैं. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राउरकेला से 1984 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने वाली सोमा मंडल (Soma Mondal) ने नालको में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. वहीं पर तरक्की हासिल करते करते वो नालको की डायरेक्टर (कमर्शियल) भी बनीं. 

इसके बाद 2017 में डायरेक्टर (कमर्शियल) की पोस्ट पर उन्हें स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नियुक्ति मिली थी. सोमा ने SAIL में आने के बाद से ही कंपनी के सभी प्लांट्स का दौरा किया. उनका कहना था कि उनका पद संभालना महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कितना जरूरी है. वो कहती हैं कि वो हर काम करने की हिम्मत रखती हैं जो पुरूष कर सकते हैं. ऐसे में बेहद नाजुक आर्थिक माहौल के बीच पद संभालने के बाद उनके कार्यकाल में SAIL की ग्रोथ में लगातार तेजी दर्ज की गई है. सोमा मंडल कंपनी के कई प्रोडक्ट्स की ब्रांडिंग को प्रमोट करने पर खास ध्यान रखती हैं. उनकी लीडरशिप में SAIL का रेवेन्यू 50% बढ़कर 1.03 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गया. 2021-22 में कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 120 अरब रुपये हो गया है.

Advertisement

फार्मा की दिग्गज हैं नमिता थापर
नमिता थापर फार्मा कंपनी एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स का कामकाज संभालती हैं. महाराष्ट्र में जन्मी नमिता ने ग्रुजेएशन पुणे से की है. ICAI से CA की डिग्री लेने के बाद वो अमेरिका चली गई थीं और वहां बिजनस का अनुभव लेकर वापस भारत आ गईं. नमिता थापर की कुल नेटवर्थ 600 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. इसके अलावा ये लोकप्रिय TV रियेलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 1' की जज भी रही हैं. एमक्योर फार्मा का कारोबार 730 मिलियन डॉलर का है. 2007 में उनके पिता सतीश मेहता ने इस कंपनी की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर की जिम्मेदारी संभाली थी. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक नमिता की अगुवाई में एमक्योर ने अपने घरेलू रेवेन्यू को दोगुना करके 25 अरब कर लिया है. "नमिता थापर के साथ 'Unconditional Love' नामक का एक YouTube टॉक शो भी वो होस्ट करती हैं जिसमें महिलाओं की हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स पर चर्चा होती है. उन्होंने इंटरप्रेन्योरशिप पर अपनी किताब 'द डॉल्फिन एंड द शार्क: स्टोरीज़ ऑन' भी प्रकाशित की है.

होनासा कंज्यूमर संभालती हैं गजल अलघ
34 साल की गजल अलघ की कंपनी होनासा कंज्यूमर लोकप्रिय ब्रांड्स Mamaearth, डर्मा वो, एक्वालोगिका और आयुग को होस्ट करती हैं. गजल अलघ की कंपनी जनवरी में सिकोइया कैपिटल इंडिया के नेतृत्व में 52 मिलियन डॉलर के फंडिंग राउंड को बंद करने के बाद एक यूनिकॉर्न कंपनी बन गई, जिससे इसकी वैल्यूएशन 1.2 अरब डॉलर हो गई. उन्होंने 2016 में अपने पति वरुण अलघ के साथ कंपनी की शुरुआत की थी जो अब सबसे तेजी से बढ़ रहे FMCG ब्रांड्स में शामिल है. ये कंपनी कैमिकल फ्री सामान बनाने का वादा करती है. ये भी फेमस टेलीविजन बिजनेस रियेलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 1' में जज के तौर पर शामिल थीं. हरियाणा के गुरुग्राम में जन्‍मी गजल ने चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. गजल ने कॉर्पोरेट ट्रेनर के रूप में दो साल तक एनआईआईटी में काम किया था.

Advertisement

कई देशों की महिलाओं का है लिस्ट में स्थान
फोर्ब्स के मुताबिक इस लिस्ट में शामिल कुछ महिलाएं शिपिंग, रियल स्टेट और कंस्ट्रक्शन जैसे सेक्टर्स में काम कर रही हैं, जबकि दूसरी महिलाएं टेक्नोलॉजी, दवा और कमोडिटी जैसे सेक्टर्स में इनोवेशन कर रही हैं. लिस्ट में शामिल दूसरी महिलाएं चीन, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, जापान, सिंगापुर, ताइवान और थाईलैंड से हैं.

 

Advertisement
Advertisement