scorecardresearch
 

Tata Motors Share: टाटा मोटर्स का शेयर इतना सस्ता! क्या अब खरीदना चाहिए? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

Tata Motors Share Target: टाटा मोटर्स के शेयर अपने हाई से करीब 21 फीसदी फिसल चुका है. इस शेयर का 52 वीक हाई 1179 रुपये है, ऐसे में क्या आगे तेजी की उम्मीद की जा सकती है?

Advertisement
X
Tata Motors shares
Tata Motors shares

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में पिछले कुछ महीनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है. लगातार गिरावट से निवेशक घबराए हुए हैं, अब आगे क्या होगा? हालांकि पिछले 3-4 साल में टाटा मोटर्स के शेयर ने जबर्दस्त पैसे बनाकर दिया है.

शुक्रवार को टाटा मोटर्स के शेयर 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 928.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है. शुक्रवार की सुबह टाटा मोटर्स के शेयर 930 रुपये पर ओपन हुआ, और कारोबार के दौरान 949 रुपये तक गया. जबकि एक समय लुढ़ककर 920 रुपये तक पहुंच गया था.

टाटा मोटर्स के शेयर को लेकर एक्सपर्ट की राय 

वैसे पिछले कुछ वर्षों में टाटा मोटर्स का शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है. लेकिन पिछले एक महीने में टाटा मोटर्स के शेयर ने 14 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं एक साल में शेयर 51 फीसदी भागा है. जबकि पिछले 5 साल में शेयर दमदार 675.97 फीसदी का रिटर्न दिया है. कोराना काल के दौरान टाटा मोटर्स के शेयर गिरकर 80 रुपये से नीचे लुढ़क गया था. 

दरअसल, टाटा मोटर्स के शेयर अपने हाई से करीब 21 फीसदी फिसल चुका है. इस शेयर का 52 वीक हाई 1179 रुपये है, ऐसे में क्या आगे तेजी की उम्मीद की जा सकती है?

Advertisement

ब्रोकरेज Emkay Global ने टाटा मोटर्स के शेयर के लिए टारगेट प्राइस को बरकरार 1175 रुपये रखा है. ब्रोकरेज में गिरावट में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि फेस्टिव सीजन और नई लॉन्चिंग के बाद शेयर में तेजी आने की संभावना है. 

टाटा मोटर्स के शेयर कब खरीदें?

वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने टाटा मोटर्स के शेयर के लिए Sell कॉल दिया है, और शेयर का टारगेट मौजूदा प्राइस से भी कम 825 रुपये निर्धारित किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा मोटर्स की कमाई में बड़ा हिस्सा Jaguar Land Rover (JLR) का होता है. पिछले कुछ महीनों से JLR के कारोबार में दबाव देखा जा रहा है. इसलिए शेयर में गिरावट आ सकती है. 

जबकि YES Securities ने टाटा मोटर्स के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1,240 रुपये तय किया है. जो कि मौजूदा भाव करीब 30 फीसदी ज्यादा है. 

Choice Broking के Mandar Bhojane का कहना है कि शॉर्ट टर्म में टाटा मोटर्स के शेयर बुलिश नजर आ रहे हैं. जिससे इसका टारगेट प्राइस 1120 रुपये से 1200 रुपये तक निकल कर आ रहा है, इसलिए इस गिरावट में निवेशकों के पास खरीदारी का मौका है. 

सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा का कहना है कि टाटा मोटर्स के सामने फिलहाल 1000-1020 रुपये का रजिस्टेंश जोन बना हुआ है. अगर शेयर इस रेंज को पार कर जाता है तो फिर 1100 से 1130 रुपये तक जा सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement