सोचिए अगर आपको हजारों किलोमीटर की यात्रा करके ऑफिस जाना पड़े तो कैसा लगेगा? लेकिन यह सफर प्राइवेट जेट से पूरी करनी हो... ऐसी ही सर्विस स्टारबक्स के नए CEO को मिली है. स्टारबक्स के नए सीईओ ब्रायन निकोल अपने नए कार्यालय तक रोजाना असाधारण यात्रा करेंगे. कैलिफोर्निया में रहने वाले निकोल सिएटल में स्टारबक्स के मुख्यालय तक हर दिन 1,600 किलोमीटर की यात्रा करेंगे.
समझौते के अनुसार, निकोल इस डेली सफर के लिए कॉर्पोरेट जेट का इस्तेमाल करने वाले हैं. दूरी के बावजूद, उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे सप्ताह में कम से कम तीन दिन स्टारबक्स के सिएटल ऑफिस से काम करें, जो कंपनी की हाइब्रिड वर्क पॉलिसी के अनुरूप है, यह पॉलिसी 2023 से प्रभावी है. ब्रायन निकोल अगले महीने Starbucks Corp. के नए सीईओ के तौर पर अपना पदभार संभालेंगे.
नए सीईओ को कितनी मिलेगी सैलरी?
50 साल के निकोल को 1.6 मिलियन डॉलर का वार्षिक आधार वेतन मिलेगा. इसके अलावा, वह अपने प्रदर्शन के आधार पर 3.6 मिलियन डॉलर से 7.2 मिलियन डॉलर तक के नकद बोनस के लिए पात्र हैं. उन्हें वार्षिक इक्विटी गिफ्ट में 23 मिलियन डॉलर तक कमाने का अवसर भी मिलेगा. निकोल की सैलरी का खुलासा उनके ऑफर लेटर के जरिए हुआ है.
निकोल के लिए नई नहीं सफर की ये व्यवस्था
निकोल के लिए यह घर से ऑफिस जाने की व्यवस्था नई नहीं है. जब वे 2018 में चिपोटल के CEO थे, तब उन्होंने इसी तरह की डील की थी. चिपोटल, जिसका मुख्यालय कोलोराडो में था, ने निकोल के पदभार संभालने के तीन महीने बाद ही अपना मुख्यालय कैलिफोर्निया में ट्रांसफर कर दिया.
स्टारबक्स के प्रवक्ता ने कहा कि ब्रायन का मुख्य कार्यालय और उनका अधिकांश समय हमारे सिएटल हेल्प सेंटर में या हमारे स्टोर, रोस्टरी, रोस्टिंग सर्विस और दुनिया भर के कार्यालयों में पार्टीसिपेंट्स और कस्टमर्स से मिलने में बितेगा. उनका शेड्यूल हाइब्रिड वर्क गाइडलाइन और उम्मीद से कहीं अधिक होगा.
सभी सीईओ को नहीं मिलती ऐसी छूट
सभी सीईओ के पास ऐसी छूट नहीं है. अमेजन के एंडी जेसी और जेपी मॉर्गन चेस के जेमी डिमन दफ़्तर में काम की वापसी की वकालत कर रहे हैं. निकोल की इस अनूठी व्यवस्था के पीछे की वजह स्टारबक्स के हालिया प्रदर्शन से जुड़ी है. मौजूदा सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन के लीडरशिप में इस कंपनी के सबसे बड़े मार्केट्स, अमेरिका और चीन में बिक्री में गिरावट आई है.