scorecardresearch
 

SPARC Share Fall: दोनों बार ये दवा टेस्ट में फेल... जैसे ही कंपनी ने बताया, फिर 20% गिर गए शेयर

SPARC Shares: दोनों ट्रायल में यह मेडिसीन बेहतर नतीजे नहीं दे सकी, जिसके बाद कंपनी ने इसे अब आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. जिसके बाद शेयर इंट्रा-डे में BSE पर करीब 20% टूटकर ₹156.50 के लोअर सर्किट पर आ गए.

Advertisement
X
SPARC shares slump
SPARC shares slump

फॉर्मा कंपनी सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी लिमिटेड (SPARC) के शेयरों में बुधवार को करीब 20% की भारी गिरावट दर्ज की गई. दरअसल, भारी बिकवाली की वजह से शेयर में लोअर सर्किट तक लग गया. कंपनी की एक दवा ट्रायल में फेल होने की वजह से शेयरों में ये भारी गिरावट देखी जा रही है. 

कंपनी ने खुद एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि स्पार्क की दवा SCD-044 (Vibozilimod) दूसरे चरण के ट्रायल में फेल गई है. दोनों ट्रायल में यह मेडिसीन बेहतर नतीजे नहीं दे सकी, जिसके बाद कंपनी ने इसे अब आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. जिसके बाद शेयर इंट्रा-डे में BSE पर करीब 20% टूटकर ₹156.50 के लोअर सर्किट पर आ गए. हालांकि शेयर में फिलहाल निचले स्तर से थोड़ी रिकवरी देखने को मिल रही है. 

दोनों ट्रायल में दवा फेल 
कंपनी के मुताबिक इस दवा को सोरायसिस और एटोपिक डर्मेटाइटिस के इलाज के लिए डेवलप किया जा रहा था. इन परीक्षण को SOLARES PsO और SOLARES AD के नाम से जाना जाता है. दो ट्रायल में असफल होने के बाद सन फार्मा ने SCD-044 के लिए एटॉपिक डर्मेटाइटिस के आगे के अध्ययनों को बंद करने का फैसला किया है.

Advertisement

हालांकि सन फार्मा के शेयरों में 0.47% की मामूली गिरावट देखी गई, जो 1,659.80 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. सन फार्मा ने बताया कि सोरायसिस के लिए चरण 2 परीक्षण में 263 प्रतिभागियों को शामिल किया गया था. वहीं, एटॉपिक डर्मेटाइटिस के लिए अध्ययन में 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें तीन अलग-अलग खुराकों का प्लेसबो के खिलाफ परीक्षण किया गया.

कंपनी परिणाम से चिंतित

सन फार्मा के ग्लोबल स्पेशियलिटी डेवलपमेंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मारेक होंचारेंको ने परिणामों पर निराशा जताई. इस मामले के बाद फार्मास्यूटिकल उद्योग में नई दवाओं के विकास की चुनौतियां सामने आई हैं. बाजार की प्रतिक्रिया से सन फार्मा और SPARC के लिए इस असफलता के महत्वपूर्ण प्रभाव दिखाई दे रहे हैं. दोनों कंपनियां अब इस दवा के भविष्य और अपनी रणनीतियों पर पुनर्विचार कर रही हैं.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement