scorecardresearch
 

अब 800 रुपये तक जाएगा SBI का शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- अभी खरीदने का है मौका

Motilal Oswal Financial Services (MOFSL) ने इस सरकारी बैंक के लिए अपना टारगेट बढ़ाकर 800 रुपये कर दिया है, पहले ब्रोकरेज ने 700 रुपये का टारगेट निर्धारित किया था.

Advertisement
X
SBI के शेयर में जोरदार तेजी का अनुमान
SBI के शेयर में जोरदार तेजी का अनुमान

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस का बड़ा टारगेट सामने आया है. फिलहाल SBI का शेयर 657.50 रुपये का है. लेकिन Motilal Oswal Financial Services (MOFSL) ने इस सरकारी बैंक के लिए अपना टारगेट बढ़ाकर 800 रुपये कर दिया है, पहले ब्रोकरेज ने 700 रुपये का टारगेट निर्धारित किया था. ब्रोकरेज ने SBI के मौजूदा प्राइस से 23 फीसदी ज्यादा का टारगेट दिया है.  

दरअसल, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एक्सपर्ट्स ने सरकारी बैंकों के शेयरों का टारगेट बढ़ाते हुए कहा कि कमाई में बढ़ोतरी, बेहतर लोन ग्रोथ, मार्जिन स्थिरता और नियंत्रित क्रेडिट लागत के कारण सरकारी बैंकों के शेयर प्राइस को अपग्रेड किया गया है. ब्रोकरेज फर्म ने सरकारी बैंकों में 'Buy' की रेटिंग दी है. 

SBI के शेयर में तेजी का अनुमान

वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर लक्ष्य 240 रुपये से बढ़ाकर 280 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है, जो फिलहाल 223 रुपये पर कारोबार कर रहा है, यानी 25 फीसदी तेजी का अनुमान है. इंडियन बैंक का लक्ष्य 460 रुपये से बढ़ाकर 525 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है, जो कि मौजूदा भाव से करीब 18.5 फीसदी ज्यादा है.

यूनियन बैंक के शेयर का टारगेट प्राइस 130 रुपये बढ़ाकर 150 रुपये, केनरा बैंक ((Canara Bank Stock) का 440 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये और पंजाब नेशनल बैंक (PNB Stock) के लक्ष्य 75 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये कर दिया गया है. 
  
बता दें, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 11 सितंबर को जारी अपने एक नोट में SBI का टारगेट प्राइस 700 रुपये दिया था. जिसे अब बढ़ाकर 800 रुपये कर दिया गया है.

Advertisement

SBI के कारोबार में सुधार

SBI का 52 वीक लो 499.35 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक हाई 659 रुपये है. पिछले एक साल में इस सरकारी बैंक के शेयर ने करीब 8 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल में 125% रिटर्न दिया है. यानी 5 साल में बैंक के शेयर ने पैसा डबल कर दिया है. 
 
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में SBI का नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर 8% बढ़कर 14,330 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान तिमाही में यह 13,265 करोड़ रुपये था. सितंबर तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार (YoY) पर 12.3% बढ़कर 39,500 करोड़ रुपये रही. पिछले साल की समान तिमाही में यह 31,184 करोड़ रुपये रही थी.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement