scorecardresearch
 

11वीं बार बोनस देने जा रही है ये कंपनी, 41 देशों में फैला है कारोबार... दमदार बिजनेस!

इससे पहले संवर्धन मदरसन ने 10 बार बोनस शेयर जारी किए हैं, जिसके चलते यह शेयर बाजार में निवेशकों के बीच लोकप्रिय रहा है. संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल कंपनी का शेयर हाल के वर्षों में मल्टीबैगर साबित हुआ है.

Advertisement
X
samvardhana motherson bonus share
samvardhana motherson bonus share

ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (Samvardhana Motherson) एक बार फिर अपने निवेशकों को खुशखबरी देने की तैयारी में है. कंपनी 11वीं बार बोनस शेयर जारी करने वाली है.

दरअसल, चौथी तिमाही के नतीजों के साथ कंपनी ने ऐलान किया है कि उसके बोर्ड ने प्रत्येक 2 शेयरों के लिए 1 शेयर के बोनस इश्यू की सिफारिश की है. कंपनी ने कहा कि ये बोनस शेयर आगामी आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन हैं. बता दें, इससे पहले संवर्धन मदरसन ने 10 बार बोनस शेयर जारी किए हैं, जिसके चलते यह शेयर बाजार में निवेशकों के बीच लोकप्रिय रहा है. 

संवर्धन मदरसन का निवेशकों को तोहफा

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल कंपनी का शेयर हाल के वर्षों में मल्टीबैगर साबित हुआ है, जिसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि बोनस शेयर की खबर से शेयर की कीमत में और तेजी आ सकती है. हालांकि, किसी को केवल बोनस शेयर की खबर सुनकर निवेश नहीं करना चाहिए. 

Advertisement

इस खबर के बीच गुरुवार को संवर्धन मदरसन के शेयर में 2.30 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. शेयर का भाव फिलहाल 152.12 रुपये है, इस शेयर का 52 वीक हाई 216.99 रुपये है, जबकि 52 वीक लो 107.25 रुपये है. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 1.03 लाख करोड़ रुपये है.

इस बीच संवर्धन मदरसन ने 29 मई को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के लिए 1,050.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 878.63 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से करीब 20 फीसदी ज्यादा है. चौथी तिमाही में आय 6 फीसदी बढ़कर 29,316.83 करोड़ रुपये हो गया.

कंपनी 10 बार पहले बांट चुकी है बोनस 

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने इससे पहले साल 1997, 2000, 2005, 2007, 2012, 2013, 2015, 2017, 2018 और 2022 में शेयर धारकों को बोनस शेयर बांट चुकी है. कंपनी ने हर बार 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं.

यह कंपनी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज के लिए विभिन्न प्रकार के कलपुर्जे जैसे वायरिंग हार्नेस, रियरव्यू मिरर, प्लास्टिक कंपोनेंट्स, और इलेक्ट्रिकल सिस्टम्स बनाती है. यह मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई, फोर्ड, और मर्सिडीज जैसी प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ साझेदारी करती है. कंपनी का बड़ा कारोबार है, कंपनी का कारोबार करीब 41 देशों में फैला हुआ है. खासकर कारोबार यूरोप, उत्तरी अमेरिका, एशिया में है.

Advertisement

बता दें, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (Samvardhana Motherson International Limited) भारत की एक प्रमुख ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स निर्माता कंपनी है, जिसका मुख्यालय उत्तर प्रदेश के नोएडा में है. कंपनी की स्थापना 1986 में विवेक चंद सहगल और उनकी मां स्वर्ण लता सहगल ने की थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement