scorecardresearch
 

Rule Change: क्या आपके पास भी है SBI Credit Card? 15 जुलाई से बदलने वाले हैं ये नियम

SBI Credit Card Rule Change: अगले महीने 15 जुलाई 2025 से एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. इनमें बकाया बिल के मिनिमम अमाउंट ड्यू से लेकर प्रीमियम कार्ड्स पर मिलने वाला एयर एक्सीडेंट कवर तक शामिल है.

Advertisement
X
15 जुलाई से एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बदलने वाले हैं नियम
15 जुलाई से एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बदलने वाले हैं नियम

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सब्सिडियरी एसबीआई कार्ड का क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए खास है. दरअसल, क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए कई बड़े बदलाव (Credit Card Rule Change) होने जा रहे हैं और इसके लिए 15 जुलाई की तारीख तय की गई है. इन बदलावों में महीने के बिल के मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) से लेकर कॉम्प्लीमेंटरी इंश्योरेंस कवर तक शामिल हैं. 

अब ज्यादा चुकाना पड़ेगा मिनिमम अमाउंट!
एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए कई बदलावों का ऐलान किया है और इसकी जानकारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी गई है. अगले महीने की 15 जुलाई 2025 से इससे जुड़े जो चेंज लागू किए जा सकते हैं, उनमें सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड बिल पर मिनिमम अमाउंट ड्यू (Minimum Ammount Due) से संबंधित है.

SBI Card के नए नियम के मुताबिक, अब कुल बकाया बिल के 2 फीसदी अमाउंट के साथ ही GST का 100 फीसदी अमाउंट, EMI बैलेंस, फीस, फाइनेंस चार्जेज, ओवरलिमिट अमाउंट (अगर कोई है) को भी मिनिमम अमाउंट ड्यू में शामिल किया जाएगा. 

मिनिमम अमाउंट ड्यू का नया फॉर्मूला (SBI Card वेबसाइट के मुताबिक)

  • 100% GST
  • 100% EMI
  • 100% फीस और चार्जेज
  • 100% फाइनेंस चार्ज
  • ओवरलिमिट की रकम (अगर कोई है)
  • बकाया रकम का 2% हिस्सा

क्या होता है मिनिमम अमाउंट ड्यू?
यहां ये जान लेना जरूरी है कि आखिर क्रेडिट कार्ड का मिनिमम अमाउंट ड्यू (Minimum Amount Due) होता क्या है, तो बता दें कि ये आपके बकाया बिल का वो हिस्सा होता है, जो आप हर महीने निश्चित रूप से चुकाते हैं. इसलिए ताकि लेट पेमेंट से बचा जा सके. यह आमतौर पर आपके कुल बकाया राशि का 2% या 5% होता है. लेकिन ध्यान रखें कि ये आपको डिफॉल्ट से बचने का रास्ता मात्र है, क्योंकि इसे चुकता करने के बाद भी आपके ऊपर ब्याज चढ़ता है, ऐसे में जरूरी है कि हर महीने क्रेडिट कार्ड का बकाया बिल पेमेंट समय पर चुका लें. 

Advertisement

एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर खत्म
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के मिनिमम अमाउंट ड्यू रूल में बदलाव के साथ ही SBI कार्ड एलीट, SBI कार्ड माइल्स एलीट और SBI कार्ड माइल्स प्राइम यूजर्स के लिए 15 जुलाई से SBI क्रेडिट कार्ड से मिलने वाला कॉम्प्लिमेंट्री एयर एक्सीडेंट कवर खत्म किया जाएगा. कंपनी की ओर से कार्डहोल्डर्स को 1 करोड़ रुपये तक का फ्री इंश्योरेंस कवर बंद हो जाएगा. गौरतलब है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने प्रीमियम क्रेडिट कार्डहोल्डर्स को ये सुविधा देता है. एसबीआई कर्ड प्राइम और एसबीआई कार्ड पल्स पर ये कवर 50 लाख रुपये तक है, जिसे भी बंद किया जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement