scorecardresearch
 

राजस्थान सरकार दिव्यांगों को मुफ्त में दे रही स्कूटी, जानिए कौन कर सकता है आवेदन

राज्य सरकार दिव्यांगों की चलने-फिरने की समस्या को देखते हुए मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी वितरण कर रही है. इस योजना के लिए सिर्फ दिव्यांग नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
राजस्थान सरकार की मुफ्त स्कूटी योजना.
राजस्थान सरकार की मुफ्त स्कूटी योजना.

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार राज्य के दिव्यांगों को मुफ्त में स्कूटी प्रदान कर रही है. सरकार दिव्यांग छात्र-छात्राओं समेत नौकरी के लिए आने-जाने वाले दिव्यांगों को स्कूटी वितरित कर रही है. मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के जरिए सरकार की कोशिश दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने की है. सरकार की इस स्कीम में राज्य के युवाओं को खूब लाभ मिल रहा है और वो अब स्कूटी से स्कूल-कॉलेज और दफ्तर जा रहे हैं. सरकार ने इस साल स्कूटियों की वितरण की संख्या 2000 से बढ़ाकर 5000 कर दी है, ताकी अधिक से अधिक दिव्यांगों को इस योजना का लाभ मिले.

आवेदन करने की शर्त

इस योजना लिए सरकार ने कुछ मानदंड तय किए, जिसके अनुसार दिव्यांगों को स्कूटी दी जाती है. इस योजना का लाभ राज्य के उन नागरिकों को ही मिलेगा, जिनका शरीर 50 फीसदी शारीरिक रूप से असहाय या दिव्यांग हो.

इसके अलावा इस योजना के लिए सिर्फ दिव्यांग नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं. योजना के मानदंड के अनुसार, आवेदन करने वाले दिव्यांग नागरिक के पास पहले से कोई दोपहिया वाहन नहीं होनी चाहिए. इस योजना के तहत 15 से लेकर 29 वर्ष की आयु के दिव्यांगों की प्राथमिकता दी जाती है. 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए ये डॉक्यूमेंट हैं जरूरी

  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड
  • दिव्यांग होने का प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता डिटेल्स
  • ड्राइविंग लाइसेंस

किसे दी जा रही प्राथमिकता?

Advertisement

राज्य सरकार दिव्यांगों की चलने-फिरने की समस्या को देखते हुए मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी वितरण कर रही है. इसके पहले चरण में 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के दिव्यांगों को प्राथमिकता दी जा रही है. इसके बाद 29 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है. 

कैसे करें आवेदन?

अगर आप मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो ये काम ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाकर आपको होमपेज पर लॉगिन करना होगा. अगर आपके पास आईडी है, तो Sign in पर क्लिक करें और अगर आईडी नहीं है, तो Sign up पर क्लिक करें. इसके बाद SJMS DSAP आईकन पर क्लिक करें.

अगर आपको यह आईकन नजर नहीं आ रहा है, तो सर्च बाद में SJMS DSAP सर्च करें और फिर उस पर क्लिक कर दें. अब आपको योजना का लिंक नजर आने लगेगा और उसपर क्लिक कर दें. इसके बाद पूछी गईं सभी जानकारियों को पढ़कर ध्यान से भर दें. फिर मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर सबमिट कर दें. ध्यान रहे ये राज्य सरकार की मुफ्त दिव्यांग स्कूटी योजना है. इसके लिए पैसे नहीं देने होते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement