scorecardresearch
 

Special Train: पश्चिम रेलवे चलाएगी समर स्पेशल ट्रेन, उधना और दानापुर के बीच दौड़ेगी

Railway News: पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) चलाने का ऐलान किया है और एक प्रेस रिलीज जारी कर इसे उधना और दानापुर स्टेशनों के बीच संचालित किए जाने की जानकारी शेयर की है.

Advertisement
X
Summer Special Train
Summer Special Train

पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) चलाने की घोषणा की है. इस स्पेशल ट्रेन को यात्रियों की सुविधा और गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखकर शुरू किया जा रहा है, जिससे यात्रियों की डिमांग पूरा की जा सके. ये समर स्पेशल उधना और दानापुर रेलवे स्टेशन (Udhna And Danapur Station) के बीच संचालित की जाएगी. आइए इसके बारे में ज्यादा डिटेल जानते हैं...

Advertisement

अनारक्षित समर स्पेशल ट्रेन का ऐलान
लंबी दूरी का सफर हो या कम दूरी का, जब बात सुरक्षित और किफायती यात्रा की आती है, तो फिर भारतीय रेलवे (Indian Railway) पर ही लोग ज्यादा भरोसा करते हैं. फिलहाल गर्मी अपना जोर दिखाने लगी है और इस मौसम में पड़ने वाली छुट्टियों के मद्देनजर रेलवे की ओर से भी तैयारी कर ली गई है, जिससे ट्रेन यात्रियों की यात्रा सुगम बनाई जा सरके. इस बीच पश्चिम रेलवे ने उधना और दानापुर रेलवे स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर एक अनारक्षित समर स्‍पेशल ट्रेन (Unreserved Summer Special Train) चलाने का ऐलान किया है. 

ये होगा ट्रेन का टाइमटेबल
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक (Vineet Abhishek) द्वारा जारी की गई एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस Summer Special Train की टाइमिंग और फेरों पर गौर करें, तो ट्रेन संख्‍या 09053/09054 उधना - दानापुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन के दो फेरे होंगे. ट्रेन संख्‍या 09053 उधना - दानापुर स्पेशल सोमवार 14 अप्रैल 2025 को उधना से 06:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09054 दानापुर-उधना स्पेशल मंगलवार 15 अप्रैल, 2025 को दानापुर से 16:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22:30 बजे उधना पहुंचेगी.

Advertisement

दोनों स्टेशनों के बीच इन स्टेशनों पर रुकेगी 
अब बताते हैं कि पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित की जाने वाली ये समर स्पेशल ट्रेन उधना और दानापुर रेलवे स्टेशनों के बीच पड़ने वाले किन Railway Stations पर रुकेगी. तो प्रेस रिलीज के मुताबिक, अपने दोनों फेरों के दौरान यह ट्रेन चलथान, बारडोली, नंदुरबार, अमलनेर, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर और आरा स्‍टेशनों पर स्टॉर लेगी. 

सिर्फ स्लीपर और सेकंड क्लास कोच
ट्रेन संख्‍या 09053/09054 उधना - दानापुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित (Unreseved) है और इसमें सिर्फ स्लीपर (Sleaper Coach) व सेकेंड क्‍लास कोच मौजूद होंगे. ट्रेनों के ठहराव, समय और रूट के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए रेल यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement